
School Holidays List: छुट्टियां भला किसे पसंद नहीं होती हैं। बच्चे हो या बड़े, सभी चाहते हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा छुट्टियां मिले ताकि वे अपने मनपसंद काम कर सके। इनमें भी बच्चों को तो छुट्टियों को ज्यादा ही इंतजार होता है। छुट्टी रहने पर न उन्हें होमवर्क न करने पर डांट की चिंता होती है और ना ही स्कूल में दिए गए टास्क को ही करने की टेंशन होती है। यही कारण है कि वे स्कूल जाते समय एक ही बात सोचा करते हैं कि आखिर छुट्टी कब लगेगी ताकि वे दोस्तों के साथ खूब खेल सके या फिर मामा-नानी के घर मेहमान जा सके।
छुट्टियों का इंतजार करने वाले बच्चों की यह मुराद सरकार ने पूरी कर दी है। स्कूली बच्चों को आने वाले दिनों में दो-चार दिनों की नहीं बल्कि पूरे-पूरे दो महीनों की छुट्टी मिलेगी। सरकार ने आगामी दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश पूरे मध्यप्रदेश के स्कूलों पर लागू होंगे। इसके अनुसार स्कूली बच्चों को बस इस अप्रैल के महीने में ही स्कूल जाना है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई से रहेगा
जारी आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश एक मई 2023 से शुरू हो जाएगा। यह अवकाश 15 जून 2023 तक चलेंगे। बच्चे 15 जून तक छुट्टियों का लुफ्त उठा सकेंगे, लेकिन शिक्षकों को एक सप्ताह पहले ही स्कूल पहुंचना होगा। शिक्षकों के लिए अवकाश 9 जून तक ही रहेंगे।
- Also Read : Realme Narzo N55 : रियलमी ने लांच किया सस्ता बजट स्मार्टफोन, लोग बोले – इसका ही तो था इंतजार
दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश
इसके पश्चात बच्चों को लंबी छुट्टी अक्टूबर माह से मिलेगी। अक्टूबर माह में 23 से 25 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश रहेगा। इसके बाद नवंबर माह में 10 से 15 नवंबर तक दीपावली अवकाश और फिर 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। यह अवकाश बच्चों के साथ शिक्षकों के लिए भी हैं।
नया शिक्षण सत्र 17 अप्रैल से (School Holidays List)
पहले ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद ही नया शिक्षण सत्र शुरू होता था, लेकिन बीते कुछ सालों से नया सत्र सरकारी स्कूलों में भी अवकाश के पहले शुरू हो जा रहा है। इस साल भी गर्मी की छुट्टी शुरू होने से पहले बच्चों को थोड़ा परेशान होना पड़ेगा। इस साल कक्षा 01 से 12 तक के लिए नया शिक्षण सत्र 17 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। इसके बाद पूरे अप्रैल के महीने भर स्कूल जाना होगा। हालांकि फिर मई महीने की शुरुआत से छुट्टियों का मजा लिया जा सकेगा।