
Ret Ke Dam Me Giravat : बैतूल। लंबे अरसे बाद जिले की रेत खदानों से खनन शुरू होने के बाद अब जिलेवासियों को दाम के मामले में बड़ी राहत मिली है। अपने सपनों का आशियाना बनाने वालों को अब सस्ते दामों पर रेत उपलब्ध हो पा रही है।
जिले में पहले 9 खदानें शुरू हुई थी वहीं अब 14 खदानों से रेत ठेकेदार द्वारा रेत खनन का काम शुरू कर दिया गया है। इससे रेत सप्लायरों को भी अब रेत लाने के लिए पड़ोसी जिलों पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रेत मिल जा रही है। (Ret Ke Dam Me Giravat)
- यह भी पढ़ें : Increasing Cases of Corona : कोरोना के बढ़ने लगे मामले, सरकार चिंतित, सतर्कता बरतने की दी हिदायत
दामों में इतनी आई है कमी (Ret Ke Dam Me Giravat)
रेत सप्लायरों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में रेत खदानों का ठेका नहीं होने से पहले सप्लायरों को इटारसी और नर्मदापुरम से रेत लानी पड़ रही थी। जहां खर्च आदि मिलाकर 800 फीट रेत का डंपर लगभग 50 हजार रुपए का पड़ रहा था। (Ret Ke Dam Me Giravat)
- यह भी पढ़ें : Building Permission Rules : एमपी में बिल्डिंग परमिशन के नियम होंगे आसान, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश
इसी तरह 400 फीट रेत की कीमत भी लगभग 35 हजार के आसपास आ रही थी। जिले में रेत की खदानें शुरू होने के बाद अब सप्लायरों को दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है। खर्च में भी कमी आने से रेत की कीमतें भी कम हो चुकी हैं। (Ret Ke Dam Me Giravat)
अब 800 फीट रेत के दाम लगभग 38 हजार रुपए तथा 400 फीट रेत की कीमत लगभग 22 हजार रुपए तक आ गई है। इसी तरह ट्रेक्टर ट्राली की कीमतों में भी लहभग 1 हजार से 15 सौ रुपये तक की गिरावट हो चुकी है। (Ret Ke Dam Me Giravat)
क्वालिटी अच्छी होने से मांग ज्यादा (Ret Ke Dam Me Giravat)

- यह भी पढ़ें : Krishna Janmabhoomi Case : श्री कृष्ण जन्म भूमि को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह मस्जिद पर ये कहा…
इसके बावजूद जो ग्राहक क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, उन्हें नर्मदापुरम की रेत सप्लाई कर दी जाती है। जो भी हो, लेकिन खदान शुरू होने के बाद मध्यम श्रेणी के लोगों को काफी राहत मिल सकी है। (Ret Ke Dam Me Giravat)
- यह भी पढ़ें : Breakfast Recipe : ब्रेकफास्ट में बनाएं सूजी के अप्पे, स्वाद है लाजवाब, मिनटों में होते हैं तैयार…
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
देश–दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com