Ret Ke Dam Me Giravat : शुरू हुई नई खदानें तो रेत के दामों में आई भारी गिरावट, अब महज इतने में मिल रहा डंपर

Ret Ke Dam Me Giravat : शुरू हुई नई खदानें तो रेत के दामों में आई भारी गिरावट, अब महज इतने में मिल रहा डंपर
Ret Ke Dam Me Giravat : शुरू हुई नई खदानें तो रेत के दामों में आई भारी गिरावट, अब महज इतने में मिल रहा डंपर

Ret Ke Dam Me Giravat : बैतूल। लंबे अरसे बाद जिले की रेत खदानों से खनन शुरू होने के बाद अब जिलेवासियों को दाम के मामले में बड़ी राहत मिली है। अपने सपनों का आशियाना बनाने वालों को अब सस्ते दामों पर रेत उपलब्ध हो पा रही है।

जिले में पहले 9 खदानें शुरू हुई थी वहीं अब 14 खदानों से रेत ठेकेदार द्वारा रेत खनन का काम शुरू कर दिया गया है। इससे रेत सप्लायरों को भी अब रेत लाने के लिए पड़ोसी जिलों पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है। उन्हें स्थानीय स्तर पर ही रेत मिल जा रही है। (Ret Ke Dam Me Giravat)

दामों में इतनी आई है कमी (Ret Ke Dam Me Giravat)

रेत सप्लायरों से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में रेत खदानों का ठेका नहीं होने से पहले सप्लायरों को इटारसी और नर्मदापुरम से रेत लानी पड़ रही थी। जहां खर्च आदि मिलाकर 800 फीट रेत का डंपर लगभग 50 हजार रुपए का पड़ रहा था। (Ret Ke Dam Me Giravat)

इसी तरह 400 फीट रेत की कीमत भी लगभग 35 हजार के आसपास आ रही थी। जिले में रेत की खदानें शुरू होने के बाद अब सप्लायरों को दूसरे जिलों पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है। खर्च में भी कमी आने से रेत की कीमतें भी कम हो चुकी हैं। (Ret Ke Dam Me Giravat)

अब 800 फीट रेत के दाम लगभग 38 हजार रुपए तथा 400 फीट रेत की कीमत लगभग 22 हजार रुपए तक आ गई है। इसी तरह ट्रेक्टर ट्राली की कीमतों में भी लहभग 1 हजार से 15 सौ रुपये तक की गिरावट हो चुकी है। (Ret Ke Dam Me Giravat)

क्वालिटी अच्छी होने से मांग ज्यादा (Ret Ke Dam Me Giravat)

 

Ret Ke Dam Me Giravat : शुरू हुई नई खदानें तो रेत के दामों में आई भारी गिरावट, अब महज इतने में मिल रहा डंपर
रेत सप्लायरों ने बताया कि जिले की खदानों और नर्मदापुरम तथा तवा नदी से निकलने वाली रेत की अच्छी क्वालिटी होने से इसकी डिमांड थोड़ी ज्यादा है। लेकिन, लोकल की तुलना में इसकी कीमतें भी ज्यादा होने से ग्राहक भी असमंजस में नजर आने लगते हैं। (Ret Ke Dam Me Giravat)

इसके बावजूद जो ग्राहक क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं, उन्हें नर्मदापुरम की रेत सप्लाई कर दी जाती है। जो भी हो, लेकिन खदान शुरू होने के बाद मध्यम श्रेणी के लोगों को काफी राहत मिल सकी है। (Ret Ke Dam Me Giravat)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

देशदुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News