Railway Recruitment 2023: रेलवे में 3 हजार पदों पर निकली भर्ती, ये लोग कर सकते है अप्‍लाई, आवेदन शुरू

By
On:

Railway Recruitment 2023: रेलवे में 3 हजार पदों पर निकली भर्ती, ये लोग कर सकते है अप्‍लाई, आवेदन शुरूRailway Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने इन युवाओं के लिए अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह विज्ञापन ईस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के 3100 से अधिक पदों पर भर्तियों के लिए जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर को शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अक्तूबर 2023 है।

बता दें कि टर्नर, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक),बिजली मिस्त्री, पेंटर, बढ़ई, रेफ्रिजरेटर एवं एसी मैकेनिक, मैकेनिक (डीजल), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और मैकेनिक (मोटर वाहन) के पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई (Railway Recruitment 2023)

  • आधिकारिक वेबसाइट – rrcer.com पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए Recruitment टैब पर क्लिक करें।
  • अब अपरेंटिस भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में बताए गए स्टेप्स के अनुसार आवेदन करें।

RRC ER अपरेंटिस भर्ती विवरण

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूर्वी रेलवे विभिन्न डिवीजनों और कार्यशालाओं में अपरेंटिस के कुल 3115 खाली पदों को भरेगा।

  • हावड़ा डिवीजन- 659 पद
  • लिलुआ कार्यशाला- 612 पद
  • सियालदह डिवीजन- 440 पद
  • कांचरापाड़ा कार्यशाला- 187 पद
  • मालदा डिवीजन- 138 पद
  • आसनसोल कार्यशाला- 412 पद
  • जमालपुर कार्यशाला- 667 पद

उम्र सीमा – आवेदन की उम्र 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स जारी भर्ती अधिसूचना को चेक कर सकते है।

वहीं बता दें कि भारतीय रेलवे ने ग्रुप ‘सी’ और ग्रुप ‘डी’ के पदों पर भी भर्तियां निकाली हैं। यह भर्ती सेंट्रल रेलवे की ओर से निकाली गई है। कुल 62 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। एप्लीकेशन 17 अक्टूबर तक समबिट किए जा सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस (Railway Recruitment 2023)

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये देने होंगे और एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

शैक्षिक योग्यता

आवेदन करने के लिए यह आवश्यक है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 फीसदी अंको के साथ 10वीं की परीक्षा पास की हो। यदि टेक्निकल योग्यता की बात हो तो पद से संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट जो NCVT या SCVT द्वारा जारी किया गया होना चाहिए।

कौन नहीं कर सकता आवेदन?

  • नोटिफिकेशन के दिन तक जिन उम्मीदवारों का आईटीआई रिजल्ट नहीं जारी हुआ है वे आवेदन नहीं कर सकता है।
  • आईटीआई में फेल उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक उम्मीदवार इस अप्रेंटिस के लिए
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment