PVR INOX Passport: 70 रुपए में अब टाकीज में देखें कोई भी फिल्म, मिस किया ये ऑफर तो कहीं हो ना जाए नुकसान

PVR INOX Passport, PVR Inoxpvr inox near me, pvr inox new movie plan, pvr inox subscription plan, pvr inox subscription plan to drive footfalls, pvr inox ticket price

PVR INOX Passport: 70 रुपए में अब टाकीज में देखें कोई भी फिल्म, मिस किया ये ऑफर तो कहीं हो ना जाए नुकसान
PVR INOX Passport: 70 रुपए में अब टाकीज में देखें कोई भी फिल्म, मिस किया ये ऑफर तो कहीं हो ना जाए नुकसान

PVR INOX Passport: PVR INOX ने मूवी लवर्स (Movie Lovers) के लिए एक बढ़िया ऑफर निकाला है। OTT की तरह सिनेमाघरों में नई ऑडियंस की तादाद बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा फिल्म लवर्स को मूवी थिएटर में आने के लिए एक सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान PVR INOX Passport लॉन्च कर दिया गया है। जिसके जरिए एक महीने में 10 फिल्‍मे देख पाएंगे। अगर आप भी थिएटर जाकर मूवी देखने का शौक रखते हैं तो अब केवल 70 रूपये में PVR सिनेमा में मूवी देख सकते है। इस PVR INOX पासपोर्ट की मदद से आप मूवी टिकट पर पैसों की बचत कर पाएंगे।

मंथली सब्सक्रिप्शन पास 16 अकूटबर से लोगों के लिए उपलब्ध होगा, इस पास को खरीदने से आप लोगों की चांदी ही चांदी है क्योंकि महंगी फिल्म टिकट आपको बेहद ही कम कीमत में मिल जाएगी।

जान लें नियम व शर्तें (PVR INOX Passport)

इसे देश में पहला इन-थिएटर मूवी सब्सक्रिप्शन ऑफर बताया जा रहा है। हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन प्लान में कुछ नियम और शर्तें जुड़ी होंगी। इस ऑफर के तहत सिर्फ वीक डेज में फिल्में देखी जा सकेंगी। यह प्लान भारत के दक्षिणी राज्यों और प्रीमियम स्क्रीन जैसे- इनसिग्निया और आईमैक्स उपलब्ध नहीं है। इस प्लान के तहत एक दिन में सिर्फ एक टिकट बुक कराया जा सकता है। साथ ही, सब्सक्राइबर्स को हर बार सब्सक्रिप्शन के जरिए टिकट लेते समय एक गवर्नमेंट आईडी साथ रखनी होगी।

कितनी है पासपोर्ट की कीमत? (PVR Passport Price)

पीवीआर के इस पासपोर्ट की मंथली कीमत 699 रुपये तय की गई है, 699 रुपये देकर आप 10 फिल्में देख पाएंगे। लेकिन एक बात जो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस ऑफर का फायदा आप सिर्फ सोमवार से गुरुवार तक ही उठा पाएंगे और इस पास के साथ Gold, IMAX, Director’s Cut और LUXE जैसे प्रीमियम चीजों का फायदा नहीं मिलेगा।

699 रुपये में 10 फिल्मों का मतलब यह है कि एक फिल्म का खर्च आपको केवल 69।99 रुपये आएगा (लगभग 70 रुपये)। कंपनी के मुताबिक, PVR INOX Passport का सब्सक्रिप्शन आपको कम से कम तीन महीने का खरीदना होगा, सब्सक्रिप्शन को कंपनी के ऐप और वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा।

कंपनी ने कहा, पासपोर्ट नॉन-ट्रांसफरेबल सब्सक्रिप्शन है जिसे केवल एक ही व्यक्ति इस्तेमाल कर पाएगा। आसान भाषा में समझाएं तो आप अगर सब्सक्रिप्शन खरीद रहे हैं तो आपके पासपोर्ट का फायदा कोई दूसरा व्यक्ति नहीं उठा पाएगा। थिएटर में एंट्री के वक्त आपको गवर्नमेंट आईडी प्रूफ दिखाना होगा। बता दें कि कुछ समय पहले PVR ने खाने-पीने की चीजों की कीमतों में 40 फीसदी की कटौती की थी।

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको पेमेंट पेज पर पासपोर्ट कूपन को अप्लाई करना होगा। पासपोर्ट लेने के बाद आप अगर एक से ज्यादा टिकट बुक करेंगे तो एक टिकट पासपोर्ट कूपन से रिडीम होगी और बाकी के लिए आपको पैसे देने होंगे।

क्या है ये प्लान लेकर आने की वजह? (PVR INOX Passport)

कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या में गिरावट आई, जो अभी भी प्री-कोविड स्तर की तुलना में 20 प्रतिशत कम बताई जा रही है। यही वजह है कि थिएटर अपनी स्क्रीन्स में दर्शकों की संख्या बढ़ाने और नए ऑडियन्स ग्रुप को जोड़ने पर भी विचार कर रहा है। पीवीआर से जुड़े अधिकारी के मुताबिक इससे कंपनी को हाउस वाइफ और सीनियर सिटीजन्स को सिनेमाघरों की ओर आकर्षित करने का मौका मिलेगा।

बता दें, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अजय बिजली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पीवीआर आईनॉक्स में 35-40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सिनेमाघरों में जाने की फ्रिक्वेंसी में गिरावट देखी गई है।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles