Pushpa: The Rule : मुंबई। पुष्पा राज का जादू दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए! मच अवेटेड सीक्वल, पुष्पा: द रूल इस साल 15 अगस्त 2024 को दुनिया भर में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है। जिसमें नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर अल्लू अर्जुन ने अनोखा किरदार निभाया है।
वह इस शानदार पैन-इंडिया प्रोजेक्ट को मैत्री मूवी मेकर्स द्वारा सुकुमार राइटिंग्स के साथ बनाया गया है, जो एक एंटरटेनमेंट भरी सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है। सुकुमार, जो एक विजनरी-फिल्म मेकर हैं, उन्होंने पुष्पा: द रूल को एक एक्शन-पैक्ड फिल्म के रूप में बनाया है, जो ग्लोबल स्टेज पर तूफान लाइन के लिए तैयार है। (Pushpa: The Rule)
बता दें कि मेकर्स इस मच अवेटेड फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं, ऐसे में दर्शकों के बीच इसे लेकर पैदा हुए उत्साह को और बढ़ाने के लिए मेकर्स इसके दमदार टीजर को इस 8 अप्रैल रिलीज करने के लिए तैयार हैं।यह दिन और भी खास इसलिए भी है, क्योंकि इसी दिन आइकॉनिक स्टार अल्लू अर्जुन का बर्थडे भी आता है। (Pushpa: The Rule)
Let the #PushpaMassJaathara begin 💥
𝗧𝗛𝗘 𝗠𝗢𝗦𝗧 𝗔𝗪𝗔𝗜𝗧𝗘𝗗 #Pushpa2TheRuleTeaser out on April 8th ❤️🔥❤️🔥
He is coming with double the fire 🔥🔥#Pushpa2TheRule Grand Release Worldwide on 15th AUG 2024.
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil… pic.twitter.com/gCPRAxqoPh
— Pushpa (@PushpaMovie) April 2, 2024
- यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE4: सुपर फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का स्मार्टफोन, कीमत इतनी
अल्लू अर्जुन अपनी कमांडिंग स्क्रीन प्रेजेंस के साथ, एक बार फिर इस मच अवेटेड पैन इंडियन सिनेमा सीक्वल के जरिए राज करने के लिए तैयार हैं। पुष्पा: द रूल में अल्लू अर्जुन का लार्जर देन लाइफ किरदार तेलुगु सिनेमा के साथ-साथ भारतीय सिनेमा में भी एक निर्णायक पल होने वाला है। उनके साथ इस फिल्म में फहाद फासिल भी हैं। (Pushpa: The Rule)
- यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2024 : 8 अप्रैल को कहां-कहां दिखेगा पूर्ण सूर्य ग्रहण? जानें किस राशि पर क्या होगा इसका असर…
पुष्पा: द रूल एक शक्तिशाली टीम का गौरवशाली परिचय देता है, जिसमें देवी श्री प्रसाद का इलेट्रिफाइंग म्यूजिक और मिरेस्लो कुबा ब्रोजेक द्वारा कैप्चर किए गए जबरदस्त विजुअल्स शामिल हैं। एस रामा कृष्णा और एन मोनिका की प्रोडक्शन डिजाइन ने धमाकेदार आकार देने का वादा किया है, जो महत्वाकांक्षा और मजबूती को एक साथ लाता है। (Pushpa: The Rule)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇