Property rates in Indore: अगला वित्त वर्ष अप्रैल महीने से शुरू होने वाला है। अगला वित्त वर्ष शुरू होते ही बहुत से नियमों और व्यवस्थाओं में बदलाव हो जाएगा। इसके साथ ही जमीन-भवन के दामों की नई गाइड लाइन भी एक अप्रैल से लागू हो जाएगी। इसमें प्रदेश भर में कई स्थानों पर प्रॉपर्टी के दामों में बढ़ोतरी होना तय है। मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में भी नई गाइड लाइन में प्रॉपर्टी की कीमतों में इजाफा किए जाने की तैयारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदौर जिले के लिए जिला उप मूल्यांकन समिति ने उन 4000 लोकेशनों को चिन्हित कर लिया है जहां पर दामों में बढ़ोतरी की जाना है। इन स्थानों पर 5 से लेकर 156 प्रतिशत तक के दाम नई गाइड लाइन में बढ़ जाएंगे। इस तरह यहां औसतन करीब 20 प्रतिशत का इजाफा प्रॉपर्टी के दामों में होगा। जिला उप मूल्यांकन समिति द्वारा तैयार यह रिपोर्ट जल्द ही जिला मूल्यांकन समिति के समक्ष रखी जाएगी।
इसी सप्ताह होने वाली है बैठक
बताया जाता है कि इंदौर जिले की जिला मूल्यांकन समिति की बैठक मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में ही होने वाली है। इस बैठक में 4000 लोकेशंस पर दामों में इजाफा करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। यहां से मंजूरी मिलते ही नई गाइड लाइन को एक अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद लोगों को प्रॉपर्टी खरीदने में अपनी जेब ज्यादा हल्की करना पड़ेगा।
तो पहले ही महंगी हो जाती प्रॉपर्टी
इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने निर्देश दिए थे कि साल में एक बार नहीं बल्कि समय-समय पर परीक्षण कर आवश्यकता के अनुसार लगातार दाम में बढ़ोतरी की जाएं। इस पर साल के बीच में ही गाइड लाइन में दाम बढ़ाने को लेकर प्रयास किए गए थे।
उस समय 469 लोकेशन पर 5 से 261 प्रतिशत दाम बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इसे जिला मूल्यांकन और केंद्रीय मूल्यांकन समिति से भी हरी झंडी मिल गई थी, लेकिन सरकार से मंजूरी नहीं मिलने से तब दाम नहीं बढ़ सके थे।