Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी और ग्रामीण अंचलों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्के आवास बना कर दिए जा रहे हैं। इसमें खासतौर से ग्रामीणों के साथ दिक्कत यह आती है कि अधिकांश को योजना के तहत बनने वाले आवास पसंद नहीं आते। उन्हें परंपरागत रूप से बनने वाले आवास ही ज्यादा भाते हैं।
अब ऐसे ग्रामीण हितग्राहियों की मुराद जल्द ही पूरी होने वाली है। सरकार द्वारा उन्हें उनकी पसंद के अनुसार डिजाइन में ही मकान मुहैया कराए जाने की पहल की जा रही है। इसके लिए सरकार ने मध्यप्रदेश के गांवों के पारंपरिक घरों और निर्माण तकनीकों को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप शुरू की है।
छह हजार मकानों का अध्ययन (Pradhan Mantri Awas Yojana)
वर्ष 2025 इंटर्नशिप का समापन हाल ही में स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर भोपाल में हुआ। दो माह तक चले इस अनूठे सर्वे में 418 प्रशिक्षुओं ने प्रदेश के 55 जिलों और 224 ब्लॉकों में 6000 से अधिक तरीकों के ग्रामीण आवासों की स्टडी की। जिसमें स्थानीय डिजाइन, सामग्री और तकनीक का संकलन किया गया।

इस स्टडी का यह है उद्देश्य (Pradhan Mantri Awas Yojana)
इस अध्ययन से ग्रामीण परिवेश के हितग्राहियों को उन्हीं के परंपरागत आवास उपलब्ध कराने की पहल को बल मिलेगा। इससे ग्रामीणों को कम खर्च, सस्टेनेबल और उन्हीं के परिवेश जैसे घर जिल सकेंगे। इंटर्नशिप के समापन समारोह और पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण मिशन निदेशक दिनेश जैन और एसपीए भोपाल के निदेशक प्रो. डॉ. कैलाश राव ने किया।
योजना की चुनौतियों पर विचार (Pradhan Mantri Awas Yojana)
मुख्य अतिथि श्री जैन ने योजना के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों और इस अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. राव ने कहा कि ग्रामीण जीवनशैली, संस्कृति, कारीगरी और निर्माण तकनीक से सीखने की आवश्यकता है।

प्रतिभागियों को दिए गए प्रमाण पत्र (Pradhan Mantri Awas Yojana)
कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रशिक्षु परिसर में उपस्थित रहे और लगभग 100 प्रशिक्षु ऑनलाइन जुड़े। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण नियोजन विभागाध्यक्ष डॉ. क्षमा पुणतांबेकर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
आपदा प्रतिरोधी भी होंगे आवास (Pradhan Mantri Awas Yojana)
विविध भू-जलवायु और सामाजिक-सांस्कृतिक संदर्भों के अनुरूप जलवायु अनुकूल और आपदा-प्रतिरोधी ग्रामीण आवास विकसित करने के लिए, राज्य के 146 सहयोगी संस्थानों से आए प्रशिक्षुओं ने स्थानीय आवासीय समाधान, निर्माण सामग्री और पारंपरिक तकनीकों का व्यापक सर्वे किया।
इंटर्नशिप 3 जून 2025 को विकास भवन, भोपाल में आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम से शुरू हुई। इस दौरान एसपीए भोपाल के 20 संकाय सदस्यों और शोध सहयोगियों ने प्रशिक्षुओं को सतत मार्गदर्शन प्रदान किया।
गरीब परिवारों को पक्का मकान (Pradhan Mantri Awas Yojana)
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत एसपीए भोपाल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मिशन निदेशालय के पीएमयू के अनुसंधान सलाहकार विंग के रूप में नामित किया गया है। (Pradhan Mantri Awas Yojana)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
