PM Vishwakarma Yojana: (नई दिल्ली)। हाल ही में शुरू की गई पीएम विश्वकर्मा योजना चंद दिनों में ही खासी लोकप्रिय हो गई है। इसका लाभ लेने के लिए लोगों का जैसे तांता लग गया है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुरू होने के दस दिन के भीतर 1.40 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हो गए हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना की सफलता की जानकारी देते हुए केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे ने एक्स पर अपने एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana) हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है। योजना के शुभारंभ के दस दिन के भीतर इतनी अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होना योजना की सफलता और सर्वोच्च महत्व का प्रमाण है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना, हमारे सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित विश्वकर्मा भाइयों और बहनों के व्यापक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी और यह उनकी खोई हुई पहचान को बहाल करेगी जिसका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।
इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा भाइयों और बहनों को प्रशिक्षण, टूल किट और बिना कुछ गिरवी रखे ऋण प्रदान किया जाएगा। प्राप्त आवेदनों का सफलतापूर्वक सत्यापन कर सभी योजना का लाभ हमारे विश्वकर्मा भाई-बहनों को दिया जायेगा।
यहां देखें वीडियो (PM Vishwakarma Yojana)…
पी एम विश्वकर्मा योजना- 10 दिन – 1.40 लाख+ आवेदन
विश्वकर्मा भाई-बहनों के लिए शुरू की गई पी एम विश्वकर्मा योजना के लॉन्च के 10 दिनों के भीतर 1.40 लाख से अधिक आवेदनों का प्राप्त होना हर्ष का विषय है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप बनी… pic.twitter.com/36lyFssqAi
— Narayan Rane (@MeNarayanRane) September 27, 2023
योजना का उद्देश्य और प्रावधान (PM Vishwakarma Yojana)
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों की उत्पादन क्षमता को बढ़ाना और उनके उत्पादों को घरेलू और वैश्विक बाजारों तक पहुंचाना है। योजना के तहत 18 प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।
लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और उन्हें प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये का दैनिक वजीफा मिलेगा। इसके अलावा टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रुपये की सहायता दी जाएगी। लाभार्थी 3 लाख तक बिना कुछ गिरवी रखे ऋण के भी पात्र होंगे।