PM Fasal Bima Yojana: किसानों को अब फसलों के साथ ही ट्रैक्टर के नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा, जानें कैसें

By
On:
PM Fasal Bima Yojana: किसानों को अब फसलों के साथ ही ट्रैक्टर के नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा, जानें कैसें
PM Fasal Bima Yojana: किसानों को अब फसलों के साथ ही ट्रैक्टर के नुकसान पर भी मिलेगा मुआवजा, जानें कैसें

PM Fasal Bima Yojana: भारत किसानों का देश है। जहां देश की 70 प्रतिशत से अधिक जनसंख्‍या कृषि पर निर्भर है। देश के अधिकतर लोग खेती करते हैं। किसानों की फसलों को कई बार प्राकृतिक आपदा-विपदाओं के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

इन्हीं सब कठिनाइयों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने 13 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की शुरुआत की थी। जिससे किसानों को मौसम से नुकसान हुई फसलों के लिए बीमा का लाभ मिलता था। इस योजना को लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

अब यह जानकारी में आ रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें तालाब, ट्रैक्टर (Tractor) व मवेशियों आदि पर होने वाले नुकसान के कवरेज को भी शामिल करने की तैयारी कर रही है। यदि ऐसा होता है तो इससे किसानों को खासा लाभ होगा।

इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ (PM Fasal Bima Yojana)

केंद्र सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसलों के लिए मिलने वाला इंश्योरेंस कवरेज के दायरे को बढ़ाने वाली है। इसके तहत तालाब, ट्रैक्टर व मवेशियों आदि के लिए बीमा लाभ प्रदान किया जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मोदी सरकार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मिलने वाले लाभ के दायरे को महज फसलों से आगे बढ़ाना चाह रही है। इसके लिए योजना के कवरेज के दायरे में तालाबों, ट्रैक्टरों, मवेशियों और पॉम ट्री जैसे एसेट को लाने की तैयारी कर रही है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्ट को नया रूप दिया जा सकता है। इसे ऐसे कॉम्प्रेहेंसिव प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप किया जा सकता है जो फसलों से साथ ही किसानों अन्य संपत्तियों पर भी बीमा करवरेज का लाभ दे। इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा सकता है।

एआईडीए ऐप मुहिम को आगे बढ़ाने पर जोर (PM Fasal Bima Yojana)

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एआईडीए ऐप के माध्यम से इस मुहिम को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस ऐप को इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। इसके तहत लोगों के घर-घर जाकर एनरॉलमेंट सुनिश्चित किया जाएगा ताकि फसल बीमा को किसानों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके।

इस ऐप के जरिये इश्योरेंस इंटरमीडियरीज न सिर्फ फसल बीमा के लिए किसानों का एनरॉलमेंट कर सकेंगे, बल्कि वे 4 करोड़ किसानों को भी बिना सब्सिडी वाली योजनाओं का लाभ भी दे पाएंगे।

फसल बीमा का दायरा बढ़ाने प्रयास जारी (PM Fasal Bima Yojana)

बता दें कि सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा येाजना के दायरे को बढ़ाने के लिए लगातार कई प्रयास किए गए हैं। जिसमें यस-टेक, विंड्स पोर्टल् और एआईडीई ऐप को शामिल किया है। सरकार के प्रयासों के कारण ही बीमा योजना के तहत बीमित क्षेत्र में 2022 के दौरान 12 फीसदी सीजन में इसके और बढ़कर 57 से 60 मिलियन हैक्टेयर पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

एआईडीए ऐप की फसल बीमा के लिए उपयोगिता (PM Fasal Bima Yojana)

इस योजना के तहत किसान फसल बीमा के लिए नामांकन करते हैं और अपनी अन्य संपत्तियों का भी बीमा कराना चाहते हैं जिन पर सब्सिडी नहीं मिलती है। उन सभी संपत्तियों पर भी सरकार बीमा लाभ देने पर विचार कर रही है जिसे इससे जोड़ा जा सकता है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने पीएमएफबीवाई का पुनर्गठन किया था जिसके तहत 2022-23 में बीमित क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में 12 प्रतिशत बढ़ गया और 49.7 मिलियन हैक्टेयर से अधिक पहुंच गया।

बीमा कराने वालों की संख्या में हुई बढ़ोतरी (PM Fasal Bima Yojana)

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि फसली बीमा के तहत 2023-24 के खरीफ सीजन में बीमित क्षेत्र का रकबा बढ़कर 57.5-60 मिलियन हैक्टेयर तक पहुंच सकता है। वहीं आंध्रप्रदेश सहित कई राज्य इस योजना में फिर से जुड़ गए हैं।

इससे फसल बीमा कराने वाले किसानों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। वहीं अन्य राज्य भी इस योजना का बढ़ता दायरे को देखते हुए इसमें शामिल होने की सोच रहे हैं।

कैसे होता है ट्रैक्टर का बीमा (PM Fasal Bima Yojana)

मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत वाहनों को खरीदने के बाद उनका इंश्योरेंस करना जरूरी होता है। ट्रैक्टर का बीमा नहीं कराने पर पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है। ऐसे में ट्रैक्टर खरीदने के बाद इसका बीमा जरूर कराएं। आज बहुत सी प्राईवेट कंपनियां ट्रैक्टर का बीमा करती है।

यदि आप ट्रैक्टर का ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदने चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया भी सरल है। इसके लिए आप कॉमर्शियल व्हीकल इंश्योरेंस की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां आपको ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन की डिटेल्स, लोकेशन आदि जैसी सभी जरूरी जानकारी देनी होती है।

यहां आपको अपने पसंद की इंश्योरेंस पॉलिसी को भी चुनना होगा। इसके सभी कागजात अपलोड करने के बाद कुछ स्टेप्स में ही इंश्योरेंस खरीद सकते हैं। पुराने ट्रैक्टर का इंश्योरेंस भी रिन्यू कराया जा सकता है। (PM Fasal Bima Yojana)

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News