PM Awas Yojana Urban: पीएम आवास और अवैध कॉलोनी पर सख्ती, सभी सीएमओ को नोटिस

PM Awas Yojana Urban 2.0: बैतूल। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत संचालित समस्त योजनाओं की निकायवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों के आवेदन आमंत्रित कर उन्हें लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि आवास योजना शहरी के तहत प्राप्त आवेदनों को यूनीफाइड पोर्टल पर आवेदनों का सत्यापन शीघ्र सुनिश्चित कराएं। साथ ही जीओ टेगिंग और डीपीआर बनाने का कार्य भी यथाशीघ्र पूर्ण किया जाएं।

होगी कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई (PM Awas Yojana Urban)

उन्होंने आवास योजना शहरी में आवेदनों की संख्या में प्रगति नहीं लाने, जीओ टेगिंग, अवैध कॉलोनियों का विकास और अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने में भी संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

दो दिनों में कराएं सभी के आवेदन (PM Awas Yojana Urban)

उन्होंने कहा कि आगामी दो दिवसों में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में सभी पात्रों के आवेदन सुनिश्चित कराए। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण की भी विस्तार से समीक्षा की।

विकास कार्य को लेकर हुए खफा (PM Awas Yojana Urban)

उन्होंने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण होने के बावजूद उन कॉलोनियों में विकास कार्य नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की और आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर विकास कार्य पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया जाए।

अपूर्ण आवासों पर की जाएगी वसूली (PM Awas Yojana Urban)

इसके साथ ही आवश्यकता अनुसार वसूली और कार्यवाही भी संबंधित हितग्राही पर की जाए। उन्होंने अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के लिए बैतूल बाजार, भैंसदेही और आमला को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

जल संरचनाओं को शीघ्र करें पूरा (PM Awas Yojana Urban)

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अमृत 2.0 योजना अंतर्गत पेयजल आपूर्ति, जल संरचनाओं का निर्माण और पार्क निर्माण की प्रगति की निकायवार जानकारी ली। उन्होंने जल संरचनाओं और पार्क निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमला और मुलताई क्षेत्र में उपलब्ध जल संसाधन का सदुपयोग कर पेयजल आपूर्ति की स्थाई व्यवस्था बनाने के निर्देश आमला और मुलताई के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए।

पीएम आवास का करें प्रचार-प्रसार (PM Awas Yojana Urban)

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत ब्याज अनुदान स्कीम का भी व्यापक प्रचार प्रसार कर योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना अधिकारी जिला विकास अभिकरण सतीश मत्सेनिया सहित सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहे। (PM Awas Yojana Urban)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment