OTR For Scholarship: कक्षा 9 वीं से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को केन्द्र प्रवर्तित प्री मैट्रिक/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त होता है। इसके लिए जरुरी है कि वार्षिक पारिवारिक आय रुपये 2.50 लाख रुपये से कम हो। इस छात्रवृत्ति का लाभ पाने के लिए सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं।
वर्ष 2025-2026 में इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (एनएसपी) पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) कराना अनिवार्य है। विद्यार्थियों द्वारा एक बार ओटीआर नंबर प्राप्त कर लिए जाने के पश्चात भविष्य में भी आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा। जिसके लिए पृथक से पुन: ओटीआर की आवश्यकता नहीं होगी। प्रत्येक विद्यार्थी को रजिस्ट्रेशन किया जाना अनिवार्य किया गया है।

दो चरणों में प्राप्त होंगे ओटीआर नंबर (OTR For Scholarship)
कक्षा 9 वीं से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा ओटीआर नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थी को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट से अथवा मोबाईल पर एनएसपी ओटीआर मोबाइल एप डाउनलोड कर उसमें आवश्यक जानकारी दी जाकर रेफरेंस नंबर प्राप्त करना होगा।

दूसरे चरण में होगी यह प्रक्रियाएं (OTR For Scholarship)
द्वितीय चरण में एनएसपी ओटीआर एप एवं आधार फेस आरडी सर्विसस एप डाउनलोड कर रेफरेंस नंबर के माध्यम से ओटीआर की प्रक्रिया पूर्ण कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना होगा। प्राप्त ओटीआर नंबर को अपनी स्वयं की एमपीटीएएएस प्रोफाइल आईडी पर लॉगिन कर ओटीआर नंबर को अपडेट करना अनिवार्य है। उसके बाद ही प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी तथा एमपीटीएएएस पोर्टल पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय ओटीआर नंबर दिया जाना अनिवार्य है।
प्राचार्यों-अधीक्षकों को दें जानकारी (OTR For Scholarship)
इस संबंध में सरकार द्वारा निर्देश दिये गए हैं कि समस्त हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल, महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं छात्रावास अधीक्षकों द्वारा पृथक-पृथक बैठक आयोजित कर ओटीआर प्रक्रिया की जानकारी दी जाये। जिससे विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति आसानी से प्राप्त हो सके।
ओटीआर पाने के लिए यह है जरुरी (OTR For Scholarship)
ओटीआर के लिए विद्यार्थी का आधार नंबर उसके आधार से लिंक मोबाइल नंबर जिस पर ओटीपी प्राप्त होगा और उसका बैंक खाता आधार से लिंक होना एनपीसीआई एक्टिव अनिवार्य है। निर्धारित समय सीमा के बाद कोई भी पात्र विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से छूट जाता है तो इसकी संपूर्ण जबाबदारी संबंधित संस्था, विद्यार्थी की होगी। (OTR For Scholarship)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
