Optical Illusion Photo: अच्‍छे-अच्‍छे तुरम्‍मखां भी नहीं खोज पाएं इन तस्‍वीरों में 3 अंतर, देखें कितने बड़े सुरमा है आप!

Optical Illusion Photo : यदि आप समझते है कि आपकी नजरें सबसे तेज और अलग है तो आपके लिए एक जबरदस्‍त चैलेंज लेकर आए है। ये चैलेंज आपको अपनी आंखों के तेज होने का भ्रम दूर कर देगी। क्‍योंकि इस तरह दावा करने वाले 90 फीसदी लोग तो फेल हो चुके है। आंखों और दिमाग का टेस्ट लेने वाले इस चैलेंज को आप आसानी से हल नहीं कर पाएंगे। सोशल मीडिया पर कुछ समय से वायरल हो रही दो एक जैसी तस्‍वीरों में 3 अंतर है, जिसे तलाशने का काम आपको दिया जा रहा है। दोनों तस्वीरें में बच्चा झूला झूल रहा है और बहुत खुश नजर आता है। देखने में दोनों तस्वीरें बिल्कुल एक जैसी नजर आती हैं। मगर इन्हीं दोनों तस्वीरों में तीन बारीक अंतर छिपे हैं। देखते है आपकी आंखें कितनी तेज है और आप कितनी देर में इसका जवाब दे पाते है। आपके पास सिर्फ 8 सेकेंड का समय है…

दोनों तस्वीरों में हैं तीन अंतरआज की इन तस्वीरों में छिपे तीन अंतर को खोजने में अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए हैं। अगर आप भी खुद की आंखों और दिमाग का टेस्ट लेना चाहते हैं तो ये तस्वीर आपके लिए ही है। आपको बताना है कि दोनों तस्वीरों में आखिर वो तीन अंतर कहां छिपे हैं। इसके लिए पूरे दस सेकंड का समय मिलेगा। अगर इतने समय में आपने तीनों अंतर को खोज निकाला तो आपको चैंपियन मान लेंगे। अगर दिए गए समय में या फिर अभी तक तीनों अंतर नहीं खोज पाए हैं तो परेशान होने की कोई बात नहीं है। आपको यहां इसका जवाब भी मिलेगा। यहां नीचे तस्वीर में देखिए तस्वीर में तीन अंतर कहां है।

चलिए जानते हैं जवाब

देख लिया ना दोनों तस्वीरों में तीन अंतर ऐसी जगह छिपे थे, जिन्हें खोजना किसी के लिए भी मुश्किल साबित होता। हालांकि ऐसी कोशिश से दिमाग और आंखों की अच्छी कसरत जरूर हो जाती है। दिमाग और आंखों का टेस्ट लेने वाली ऐसी ही किसी खास तस्वीर के फिर हाजिर होंगे।

Optical Illusion Photo: अच्‍छे-अच्‍छे तुरम्‍मखां भी नहीं खोज पाएं इन तस्‍वीरों में 3 अंतर, देखें कितने बड़े सुरमा है आप!
Optical Illusion Photo: अच्‍छे-अच्‍छे तुरम्‍मखां भी नहीं खोज पाएं इन तस्‍वीरों में 3 अंतर, देखें कितने बड़े सुरमा है आप!

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Leave a Comment