Voter ID Card भारत के हर नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। यह न केवल नागरिक को मतदान करने का अधिकार देता है बल्कि कई तरह के कामों में पहचान पत्र और पते के सबूत के रूप में भी मान्य होता है। चाहे बैंक में खाता खोलना हो, पासपोर्ट बनवाना हो या फिर किसी भी तरह का सरकारी और गैर-सरकारी काम हो, Voter ID Card हर जगह आवश्यक दस्तावेज माना जाता है। यही वजह है कि इसे चुनाव आयोग द्वारा विशेष महत्व दिया जाता है।
Voter ID Card के लिए कतारों में लगने की जरूरत नहीं
पहले के समय में Voter ID Card की कॉपी निकलवाना लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा काम हुआ करता था। अगर किसी का कार्ड खो जाता था या खराब हो जाता था तो उसे दोबारा पाने के लिए निर्वाचन आयोग के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। वहां लंबी लाइनें लगाना और घंटों इंतजार करना आम बात थी। लेकिन अब तकनीक की मदद से यह प्रक्रिया बेहद आसान हो गई है। चुनाव आयोग ने डिजिटल सुविधा उपलब्ध कराई है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने Voter ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है।

EPIC पोर्टल से कर सकते Voter ID Card डाउनलोड
चुनाव आयोग ने e-EPIC नामक सुविधा शुरू की है। e-EPIC का पूरा नाम Electronic Electoral Photo Identity Card है। यह Voter ID Card का डिजिटल रूप है, जिसे आसानी से मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर सेव किया जा सकता है। यह कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध होता है, जिसे कहीं भी और कभी भी इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति का असली कार्ड खो गया है, फट गया है या किसी कारण से खराब हो गया है, तो वह बिना किसी परेशानी के नया e-EPIC डाउनलोड कर सकता है।

e-EPIC या Voter ID Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
Voter ID Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए कुछ आसान कदम उठाने होते हैं। सबसे पहले EPIC Portal या NVSP Portal पर जाना जरूरी है। NVSP का पूरा नाम National Voter Service Portal है। दोनों ही पोर्टल नागरिकों को वोटर कार्ड से जुड़ी कई सेवाएं प्रदान करते हैं।
- सबसे पहले नागरिक को https://voterportal.eci.gov.in/ या https://www.nvsp.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- अगर पहले से अकाउंट बना हुआ है तो मोबाइल नंबर या ईमेल और पासवर्ड डालकर सीधे लॉगिन किया जा सकता है। अगर अकाउंट नहीं है तो पहले मोबाइल नंबर डालकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालकर वेरिफिकेशन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर “Download e-EPIC” का विकल्प मिलेगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद Voter ID Card पर लिखा हुआ 10 अंकों का EPIC नंबर भरना होगा। अगर EPIC नंबर याद नहीं है तो Reference ID का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- इसके बाद दोबारा मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उसे डालते ही कार्ड आपके सामने पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगा।
- अब इस कार्ड को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं। चाहें तो प्रिंट निकालकर इसे सामान्य Voter ID Card की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
e-EPIC या Voter ID Card के फायदे
डिजिटल Voter ID Card का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह कभी खोता नहीं और खराब भी नहीं होता। चूंकि यह पीडीएफ फॉर्मेट में रहता है इसलिए इसे आसानी से ईमेल, व्हाट्सऐप या पेन ड्राइव के जरिए सेव और शेयर किया जा सकता है। इस कार्ड को किसी भी सरकारी कामकाज में आईडी प्रूफ के रूप में दिखाया जा सकता है। बैंकिंग से जुड़े काम हों, रेलवे या फ्लाइट की यात्रा करनी हो या फिर किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो, हर जगह यह मान्य है।
एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके लिए किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता। अगर फिजिकल कार्ड खराब हो जाए तो दोबारा बनवाने के लिए अक्सर फीस लगती है और समय भी लगता है, लेकिन e-EPIC डाउनलोड करने के लिए केवल इंटरनेट कनेक्शन और कुछ मिनट का समय काफी है।
- यह भी पढ़ें : Business Idea in hindi: गांव में शुरू करें यह बिजनेस, रोज होगी अंधाधुंध कमाई, लोग पूछेंगे आईडिया
Voter ID Card की तरह सारी जानकारी
e-EPIC Card सुरक्षित भी है क्योंकि इसे चुनाव आयोग ने सीधे पोर्टल के जरिए जारी किया है। इसमें वही सारी जानकारी रहती है जो सामान्य Voter ID Card पर होती है। नाम, फोटो, पता, जन्मतिथि, लिंग और वोटिंग से जुड़ा विवरण इसमें मौजूद रहता है। इसलिए पहचान से जुड़े किसी भी काम में यह उतना ही वैध है जितना कि असली कार्ड।
इसके अलावा, अब चोरी या गुम हो जाने का डर भी खत्म हो जाता है। पहले अगर कार्ड खो जाता था तो नया कार्ड पाने में लंबा समय लगता था और कभी-कभी तो बार-बार आवेदन करना पड़ता था। लेकिन डिजिटल फॉर्मेट में यह समस्या पूरी तरह खत्म हो गई है।
- यह भी पढ़ें : Sonia Jain farming success: खेती से एक करोड़ की कमाई, ऐसे लहराया सोनिया जैन ने सफलता का परचम
समय और मेहनत दोनों की बचत
ऑनलाइन सुविधा ने लोगों की काफी मेहनत और समय बचा दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां निर्वाचन कार्यालय दूर होते हैं, वहां के लोगों के लिए यह डिजिटल पहल किसी वरदान से कम नहीं है। अब लोग अपने घर पर बैठकर मोबाइल या कंप्यूटर से Voter ID Card डाउनलोड कर सकते हैं और तुरंत इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
अब डिजिटल Voter ID Card की सुविधा भी
डिजिटल Voter ID Card की सुविधा भारत को पूरी तरह डिजिटल बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है। जिस तरह आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का डिजिटल फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया है, उसी तरह Voter ID Card भी अब डिजिटल रूप में सबके पास रहेगा। इससे नागरिकों को आसानी तो होगी ही, साथ ही प्रशासनिक कामकाज भी तेज और पारदर्शी हो जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
