Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत

Nilay Daga Betul: Villagers of Gaunighat, Satner, Jampati, Rabdaya join Congress, Congress candidate Nilay Daga welcomed

Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत
Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत

Nilay Daga Betul : (बैतूल)। विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच पार्टियों में आने और जाने का क्रम सतत रूप से जारी है। कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ग्राम गौनीघाट निवासी ग्रामीणों ने रविवार को विधायक कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस में शामिल होने की मंशा जाहिर की।

कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा (Nilay Daga Betul) ने सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल ग्रामीणों का कहना था कि आज कांग्रेस हमारी जरूरत बन चुकी है। कांग्रेस में शामिल होने वालों में कमलेश यादव, गंजु उइके, रानू यादव, सुखचंद उइके, दिलीप धुर्वे, सुनील सेलुकर, रामाधार यादव, एवं दिलीप परते शामिल हैं।

इसके अलावा ग्राम सातनेर राबड़िया और जामपाटी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी विधायक निलय विनोद डागा की नीति रीति से प्रभावित होकर युवक कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा (Nilay Daga Betul) ने सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस का गमछा डालकर स्वागत किया कांग्रेस में शामिल होने वालों में भाजपा युवा के मंडल उपाध्यक्ष डैनी राठौर, राम खाकरे, सूरज ठाकुर, अमन बारंगे, महादेव नन्हे प्रकाश नहाने अक्षय, रूद्र राठौर निखिल राठोर, श्याम राठौर, अल्केश बरोदे, करण बरोदे, निखिल बरोदे, मंगेश बरोदे सूरज बरोदे शामिल हैं।

Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत
Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत

नेता नहीं बेटा बनकर राम मंदिर से जोड़ा हर परिवार : हर्षवर्धन

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे प्रचार भी जोर पकड़ता जा रहा है। डागा परिवार के करीबी हर्षवर्धन धोटे ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वाली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैतूल कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी निलय विनोद डागा ने बोलती बंद कर रखी है। वे पिछले पांच वर्षो से जहां लगातार जिले की जनता की सुख समृद्वि के लिए ऐतिहासिक एवं भव्य माँ ताप्ती चुनरी यात्रा निकाल रहे हैं। वहीं अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर के लिए भी विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति से एक रूपये सहयोग लेकर भगवान राम के प्रति सच्ची श्रद्धा का परिचय दिया है। इसे आम नागरिकों के प्रति सच्चा लगाव ही कहा जायेगा कि आज श्री डागा के प्रयास से बैतूल विधानसभा का प्रत्येक नागरिक गर्व से यह कहता है कि अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर निर्माण में उनकी अपनी सहभागिता भी दर्ज है।

लाखों रूपये राम मंदिर ट्रस्ट को जमा करवा कर बैतूल विधानसभा के समस्त रहवासियों को राम मंदिर निर्माण का सहभागीदार बनाकर पुण्य लाभ निलय विनोद डागा ने दिलाया है। राजनीतिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से वे एक सफल राजनेता कम बल्कि परिवार के एक बेटे के रूप में अपने आप को स्थापित कर पाए हैं।

Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत
Nilay Daga Betul : गौनीघाट, सातनेर, जामपाटी, राबडया के ग्रामीण कांग्रेस में शामिल, कांग्रेस प्रत्याशी निलय डागा ने किया स्वागत

पांच वर्षों से लगातार जनता के संपर्क में (Nilay Daga Betul)

श्री धोटे के मुताबिक निलय विनोद डागा द्वारा चलाए गए सहभागिता अभियान में विधानसभा की जनता का भी भारी जनसमर्थन उन्हें मिला। यही वजह है कि बैतूल विधायक ने आशीर्वाद के साथ-साथ धर्म भी खूब कमाया है। सहभागिता अभियान को लेकर श्री डागा देश भर मेें चर्चा में भी रहे हैं। यही वजह है कि इनके धुर विरोधी भी निलय की इस उपलब्धि का लोहा मानते हैं। वहीं प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा को क्षेत्र की जनता का भारी जनसमर्थन मिलता है। यही वजह है कि वे जनता के बीच में अपने आप को विधान सभा का बेटा और एक लोकप्रिय नेता बना पाए हैं।

अपने पिता स्व. विनोद डागा के संस्कार लेकर खुद को किया स्थापित (Nilay Daga Betul)

बैतूल जिले में कांग्रेस के दमदार नेता के रूप में निलय डागा की एक अलग छवि उभर कर आई है। श्री धोटे के अनुसार उन्होंने विधायक रहते हुए कभी भी किसी से दलगत भेदभाव नहीं रखा उनके पिता एवं परिवार के संस्कार हीं ऐसे है जो सबको सहयोग करते आए हैं। जब से विनोद डागा जी नहीं है तब से उन्होंने पूरे बैतूल विधानसभा के वरिष्ठ बुजुर्गों को अपना माता-पिता तुल्य समझा है। उन्होंने बताया कि बैतूल विधानसभा से उन्हें भरपूर प्रेम मिल रहा है। ऐसा ही प्रेम का भाव अनवरत बरकार रहे, ऐसी कामना करता हूं।

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles