New Trains MP UP Jharkhand: मध्यप्रदेश को 2 नई ट्रेनें: सिंगरौली होकर भोपाल-धनबाद कनेक्टिविटी मजबूत, यूपी-झारखंड को भी फायदा

New Trains MP UP Jharkhand: मध्यप्रदेश, झारखंड और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों के यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी राहत दी है। लंबे समय से चली आ रही मांग पर अब धनबाद, सिंगरौली, चोपन और भोपाल के बीच नई रेल सेवाओं को मंजूरी मिल गई है। इससे न सिर्फ सफर आसान होगा, बल्कि रोजगार, शिक्षा और इलाज के लिए आवागमन करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

धनबाद से भोपाल के लिए दो नई ट्रेनों को हरी झंडी

रेल मंत्रालय ने धनबाद से भोपाल के बीच वाया सिंगरौली नई ट्रेन सेवाएं शुरू करने की स्वीकृति दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए यात्रियों को यह सौगात दी है। स्वीकृति के तहत ट्रेन संख्या 11631 और 11632 को धनबाद से भोपाल के लिए सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा। इसके साथ ही चोपन और भोपाल के बीच ट्रेन संख्या 11633 और 11634 को सप्ताह में एक दिन संचालित करने की अनुमति दी गई है। यह दोनों सेवाएं सिंगरौली रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी, जिससे इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

केंद्रीय मंत्री की मांग पर मिली स्वीकृति

इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी को जानकारी दी है। पत्र में बताया गया है कि उनके द्वारा भेजे गए मांग पत्र के आधार पर इन नई ट्रेनों को मंजूरी प्रदान की गई है। लंबे समय से धनबाद, सिंगरौली और चोपन क्षेत्र के यात्रियों द्वारा भोपाल और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के लिए सीधी ट्रेन सेवा की मांग की जा रही थी।

कब और किन दिनों चलेगी ट्रेन

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के सदस्य श्रीकृष्ण गौतम ने ट्रेनों के संचालन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि भोपाल से यह ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को चलेगी। वहीं वापसी में धनबाद से रविवार, बुधवार और शनिवार को ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह समय सारणी यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर तय की गई है, ताकि सप्ताह के अलग-अलग दिनों में सफर करने वालों को विकल्प मिल सके।

रेलवे बोर्ड ने जारी किया संचालन आदेश

नई ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे बोर्ड ने औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया है। रेल मंत्रालय के निदेशक कोचिंग संजय आर नीलम ने यह आदेश पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर और पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधकों को भेजा है। अब संबंधित जोनल रेलवे द्वारा ट्रेनों के नियमित संचालन की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

इन स्टेशनों पर मिलेगा स्टॉपेज

इन ट्रेनों का स्टॉपेज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के कई प्रमुख स्टेशनों पर तय किया गया है। इसमें मिर्चाधूरी, ओबरा डैम, चोपन और रेणुकूट रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इससे इन औद्योगिक और खनन क्षेत्रों में आने-जाने वाले यात्रियों को सीधी रेल सुविधा मिल सकेगी।

चोपन से भोपाल ट्रेन का टाइम टेबल

चोपन और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 11633 रविवार रात 8 बजकर 55 मिनट पर भोपाल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर चोपन पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन चोपन से शाम 5 बजकर 10 मिनट पर चलकर सुबह 7 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव करेला रोड, मिर्चाधूरी और ओबरा डैम रेलवे स्टेशनों पर रहेगा। कोच संरचना भोपाल-निजामुद्दीन ट्रेन के अनुरूप रखी जाएगी।

सिंगरौली स्टेशन पर समय में नहीं होगा बदलाव

सिंगरौली रेलवे स्टेशन के लिए इन ट्रेनों की समय सारणी पहले से चल रही सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस के अनुसार ही रखी गई है। यानी यात्रियों को समय को लेकर किसी नए बदलाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भविष्य में दिल्ली के लिए भी उम्मीद

श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि वे सांसद बैठकों में लगातार धनबाद से भोपाल और दिल्ली के लिए कटनी रूट से ट्रेन चलाने की मांग उठाते रहे हैं। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार जताते हुए उम्मीद व्यक्त की कि आने वाले समय में सिंगरौली-कटनी रेल मार्ग यानी Singrauli Route से चोपन से दिल्ली के लिए भी सीधी ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। इससे पूरे क्षेत्र को राष्ट्रीय राजधानी से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment