Soyabeen Ka Naya MSP : मप्र के प्रस्ताव को मंजूरी, अब इतना मिलेगा सोयाबीन का समर्थन मूल्य

Soyabeen Ka Naya MSP : मप्र के प्रस्ताव को मंजूरी, अब इतना मिलेगा सोयाबीन का समर्थन मूल्य

Soyabeen Ka Naya MSP : भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि किसानों के हित में कृत-संकल्पित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हमेशा किसानों की चिंता की है। इस अनुक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करते हुए सोयाबीन का समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 4892 रुपये निर्धारित किया गया है।

दरअसल, प्रदेश के किसान सोयाबीन के मूल्य को लेकर काफी चिंतित थे। राज्य सरकार द्वारा सोयबीन के निर्धारित समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति दी गई है।

केंद्र सरकार का माना मुख्यमंत्री ने आभार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों के हित में लिए गए इस निर्णय के लिए केन्द्र सरकार का प्रदेश के अन्नदाताओं की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समर्थन मूल्य में वृद्धि से किसानों की दशा और दिशा में परिवर्तन आएगा।

मंत्रि-परिषद की बैठक में रखा था प्रस्ताव

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किसानों की मांग को देखते हुए समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के संबंध में दर वृद्धि के लिए मंत्रि-परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखा गया था।

इसमें समर्थन मूल्य 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4 हजार 892 रुपये करने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया। राज्य शासन के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment