New Industrial Park MP: मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र के आर्थिक और औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देने वाले संकेत शनिवार को सतना में देखने को मिले। विंध्य व्यापार मेले के मंच से राज्य सरकार ने उद्योग, व्यापार, रोजगार और आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई अहम संदेश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार विकास को लेकर केवल योजनाएं नहीं बना रही, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारने के लिए लगातार काम कर रही है, ताकि मध्यप्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सके।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अंतरिक्ष, रक्षा, उद्योग और तकनीक जैसे क्षेत्रों में दुनिया में मजबूत पहचान बनाई है। देश की इस प्रगति में अब राज्यों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है। मध्यप्रदेश सरकार उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए स्पष्ट नीति और मजबूत इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार भी प्रदेश के औद्योगिक प्रयासों की सराहना कर रही है और इसी क्रम में क्षेत्रीय स्तर पर इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित करने की पहल को आगे बढ़ाया जा रहा है।
जिला स्तर तक पहुंचेगी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले कटनी में खनन क्षेत्र पर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की गई थी। अब सतना में एमएसएमई सेक्टर को केंद्र में रखकर नई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव होगी। आगे चलकर इस तरह के आयोजन जिला स्तर तक किए जाएंगे, ताकि स्थानीय उद्यमियों और निवेशकों को सीधे लाभ मिल सके। सरकार का उद्देश्य है कि हर जिले में उद्योग लगाने का अनुकूल माहौल बने और युवाओं को अपने ही क्षेत्र में रोजगार मिल सके।
विंध्य क्षेत्र में व्यापार की मजबूत पहचान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सतना विंध्य क्षेत्र का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है। यहां उद्योग और व्यापार की अच्छी संभावनाएं पहले से मौजूद हैं। विंध्य व्यापार मेले के सफल आयोजन के लिए उन्होंने सतना के नागरिकों और व्यापारिक संगठनों की सराहना की। उन्होंने घोषणा की कि सतना में औद्योगिक गतिविधियों को गति देने के लिए 100 एकड़ भूमि पर नया इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा, जिससे क्षेत्र में निवेश और रोजगार दोनों बढ़ेंगे।
व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगा स्थायी आधार
मुख्यमंत्री ने विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स की मांगों को ध्यान में रखते हुए कई अहम घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि विंध्य व्यापार मेले के आयोजन के लिए चैंबर को 8 एकड़ भूमि दी जाएगी। इसके साथ ही सतना में व्यापारिक कार्यक्रमों और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए पीपीपी मॉडल पर गीता भवन का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर को एक स्थायी और सुव्यवस्थित आयोजन स्थल मिल सके।
हवाई, सड़क और आपात सेवाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते दो वर्षों में विंध्य क्षेत्र में हवाई संपर्क को बेहतर किया गया है। सतना एयरस्ट्रिप को बढ़ाकर 1800 मीटर किया जा रहा है, जिससे बड़े जेट विमान भी यहां उतर सकेंगे। चित्रकूट धाम और शारदा माता मंदिर जैसे धार्मिक स्थलों के कारण यह क्षेत्र धार्मिक पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है। इसी को ध्यान में रखते हुए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। आपात स्थिति में मरीजों की मदद के लिए पीएमश्री एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने यह भी बताया कि नए साल में प्रदेश को सरकारी बस सेवा की नई सौगात मिलने जा रही है।
घायलों की सहायता के लिए राहवीर योजना
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों में घायलों की सहायता के लिए शुरू की गई राहवीर योजना का जिक्र किया। इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में घायल व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले नागरिक को सरकार 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देती है। इसका उद्देश्य मानवता को बढ़ावा देना और हादसों में जान बचाने की संस्कृति विकसित करना है।
राज्य सरकार का रोजगार पर है फोकस
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में प्रदेश का बजट दोगुना कर लगभग 7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए निवेश, उद्योग और सेवाओं के क्षेत्र में बड़े स्तर पर काम किया जा रहा है। युवाओं को नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। होटल उद्योग में 30 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर श्रमिकों के वेतन में प्रति कर्मचारी 5 हजार रुपये तक की सहायता का प्रावधान किया गया है।
- यह भी पढ़ें : MP census update: एमपी में फ्रीज होंगी सभी जिलों और तहसीलों की सीमाएँ, जानिए क्या है वजह
किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के 32 लाख किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे किसानों को बिजली बिल और अस्थायी कनेक्शन की समस्या से राहत मिल रही है। लगभग 60 हजार रुपये कीमत वाले पंप पर 53 हजार रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार इस योजना के तहत करीब 30 हजार करोड़ रुपये का अनुदान दे रही है।
जीएसटी संग्रह के मामले में सतना अग्रणी जिलों में
सतना सांसद गणेश सिंह ने कहा कि विंध्य क्षेत्र में सतना जीएसटी संग्रह के मामले में अग्रणी जिलों में शामिल है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल में प्रदेश में 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आया है। सतना में एमएसएमई सेक्टर पर आधारित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से रोजगार और व्यापार को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने सतना को ऑटोमोबाइल कारोबार का बड़ा केंद्र भी बताया।
ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट पार्क बनाने की मांग
विंध्य चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा ने कहा कि सतना विंध्य की औद्योगिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरी है। विंध्य व्यापार मेला वर्ष 2000 से हर दो साल में आयोजित हो रहा है और यह इसका 12वां संस्करण है। मेले में आठ राज्यों के करीब 250 से अधिक स्टॉल लगे हैं, जिनमें रेडीमेड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोटे अनाज और खानपान से जुड़े स्टॉल शामिल हैं। उन्होंने मेले के लिए स्थायी भूमि, व्यापार संवर्धन बोर्ड के गठन और भोपाल की तर्ज पर सतना में ग्लोबल स्किल डेवलपमेंट पार्क बनाने की मांग रखी।
कार्यक्रम में यह जनप्रतिनिधि भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, महापौर योगेश ताम्रकार, चैंबर महामंत्री संदीप जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और व्यापारी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
