
National Unity Day : (नई दिल्ली)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सहयोग से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की महिला बाइकर्स द्वारा आयोजित बाइक अभियान ‘यशस्विनी’ का समापन राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में हुआ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप एक कार्यक्रम के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ की यशस्विनी महिला बाइकर्स ने अपने साहसी स्टंट का प्रदर्शन किया।
देेेखें वीडियो (National Unity Day)…
नारी-शक्ति को नमन!
'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड में पीएम @narendramodi जी की उपस्थिति में @CRPFIndia की वीरांगनाओं का अद्भुत प्रदर्शन। pic.twitter.com/nRXzpvuFnU
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 31, 2023

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने देश भर में नारी शक्ति का जश्न मनाने के लिए सीआरपीएफ की 150 महिला बाइकर्स के एक समूह ‘यशस्विनी’ द्वारा एक बाइक अभियान आयोजित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के साथ सहयोग किया। इस अभियान की शुरुआत तीन टीमों द्वारा की गई थी जिनमें से हरेक टीम में 25 रॉयल एनफील्ड (350 सीसी) मोटरबाइक और 50 बाइकर्स शामिल थीं। टीम जेके जोन ने 3 अक्टूबर 2023 को श्रीनगर से और टीम एनई जोन एवं टीम साउथ जोन ने 5 अक्टूबर को क्रमशः शिलांग एवं कन्याकुमारी से अभियान की शुरुआत की थी। कुल 10,000 किमी से अधिक की दूरी तय करने के बाद तीनों टीम 31 अक्टूबर 2023 को समापन कार्यक्रम के लिए गुजरात के एकता नगर में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर एकत्रित हुईं।

मंत्रालय ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बैनर तले और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इन तीनों मार्गों पर पड़ने वाले 22 जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों के दौरान सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स ने स्कूल एवं कॉलेज जाने वाली लड़कियों, स्वयं सहायता समूहों, एनसीसी कैडेटों, बच्चों की देखभाल करने वाले संस्थानों के बच्चों, नेहरू युवा केंद्र संगठन के सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आदि के साथ बातचीत की।
महिला बाइकर्स ने सीआरपीएफ के संदेश ‘देश के हम हैं रक्षक’ को बढ़ावा देने के अलावा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के सामाजिक संदेश को भी अपने अभियान में शामिल किया। उन्होंने अपनी वर्दी और बैनरों पर बीबीबीपी लोगो प्रदर्शित करते हुए पूरे देश में इस उसका प्रचार किया।