Nagpur Metro: नागपुर में भी मेट्रो ट्रेन शुरू, PM नरेंद्र मोदी ने किया प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ, जानें कहां से कहां के लिए चलेगी यह ट्रेन

Nagpur Metro: नागपुर में भी मेट्रो ट्रेन शुरू, PM नरेंद्र मोदी ने किया प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ, जानें कहां से कहां के लिए चलेगी यह ट्रेन

Nagpur Metro: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज ‘नागपुर मेट्रो चरण-1’ (Nagpur Metro Phase-1) को राष्ट्र को समर्पित किया और खापरी मेट्रो स्टेशन पर ‘नागपुर मेट्रो चरण-2’  (Nagpur Metro Phase-2)  का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने खापरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर तक पहली बार चलने वाली दो मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई। नागपुर मेट्रो का पहला चरण 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है, जबकि दूसरा चरण 6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से नागपुर मेट्रो में यात्रा करके खापरी मेट्रो स्टेशन पहुंचे। फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो में सवार होने से पहले, प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना और ‘सपनों से बेहतर’प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने एएफसी गेट पर खुद के लिए एक ई-टिकट खरीदा और छात्रों, नागरिकों एवं अधिकारियों के साथ यात्रा की। उन्होंने यात्रा के दौरान उन लोगों से बातचीत भी की।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया

“मैं नागपुर मेट्रो के पहले चरण के उद्घाटन पर नागपुर के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। मैंने दो मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और मेट्रो में यात्रा भी की। यह मेट्रो आरामदायक और सुविधाजनक है।”

Nagpur Metro: नागपुर में भी मेट्रो ट्रेन शुरू, PM नरेंद्र मोदी ने किया प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ, जानें कहां से कहां के लिए चलेगी यह ट्रेन

“नागपुर मेट्रो में यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने छात्रों, स्टार्ट-अप क्षेत्र के लोगों और जीवन के अन्य क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों के साथ बातचीत की।”

प्रधानमंत्री जब मेट्रो से खापरी मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे तो उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी थे।

Nagpur Metro: नागपुर में भी मेट्रो ट्रेन शुरू, PM नरेंद्र मोदी ने किया प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ, जानें कहां से कहां के लिए चलेगी यह ट्रेन

अब दूसरे चरण का कार्य भी शुरू

शहरी आवागमन में क्रांति लाने वाले एक और कदम के रूप में, प्रधानमंत्री ने ‘नागपुर मेट्रो चरण-1’ को राष्ट्र को समर्पित किया और खापरी मेट्रो स्टेशन पर दो मेट्रो ट्रेनों – खापरी से ऑटोमोटिव स्क्वायर (ऑरेंज लाइन) और प्रजापति नगर से लोकमान्य नगर (एक्वा लाइन) तक – को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नागपुर मेट्रो के पहले चरण को कुल 8650 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो के दूसरे चरण का शिलान्यास भी किया। दूसरे चरण को 6700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया जाएगा।

Nagpur Metro: नागपुर में भी मेट्रो ट्रेन शुरू, PM नरेंद्र मोदी ने किया प्रोजेक्ट के पहले चरण का शुभारंभ, जानें कहां से कहां के लिए चलेगी यह ट्रेन

नागपुर-बिलासपुर के बीच वंदे मातरम एक्सप्रेस भी शुरू

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से नागपुर और बिलासपुर को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर भी रवाना किया।

प्रधानमंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बों का निरीक्षण किया और ऑनबोर्ड सुविधाओं का जायजा लिया। श्री मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव इंजन के नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया और नागपुर एवं अजनी रेलवे स्टेशनों की विकास योजनाओं का भी जायजा लिया। इससे नागपुर से बिलासपुर की यात्रा में लगने वाला समय 7-8 घंटे से घटकर 5 घंटे 30 मिनट हो जाएगा।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News