Multibagger Stock: यदि आपके पास 1 लाख रुपए है और वो सिर्फ 4-5 साल के कहीं इन्वेस्ट करना हैं तो आप कहां करेंगे और इस पर आपको कितना रिटर्न मिलेगा। यकीन करना मुश्किल होगा लेकिन शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके 1 लाख के 14.35 रुपए बन गए वो भी सिर्फ 4 साल में। आइए जानते हैं उस कंपनी के बारे में जिसने ऐसा जादू करके दिखाया है।
जिस कंपनी की हम बात कर रहे है उसका नाम हैं वारी रिन्यूएबल। कंपनी के शेयर 2840 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। बुधवार को शेयरों में 5 परसेंट की गिरावट के साथ लोअर सर्किट लग गया था। हालांकि, 1 महीने में यह शेयर 55 फीसदी से अधिक बढ़ा है। 1 साल के अंदर इस शेयर ने 1200 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 हफ्तों का हाई 3037 रुपये है। यानी अपने पीक पर इस शेयर ने 1 लाख रुपये के निवेश को लगभग 15 करोड़ रुपये बना दिया था। इसका 52 हफ्तों का लो 157 रुपये है।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion Picture : इस तस्वीर में छिपे सांप को तेज नजरों वाले ही 10 सेकंड ढूंढ पाएंगे?
4 साल 2 रुपये से 2800 तक (Multibagger Stock)
कंपनी का शेयर 31 जुलाई 2020 को 2.08 रुपये का था। यह शेयर 2840 रुपये का हो गया है। शेयर ने हजारों परसेंट की इस बढ़ोतरी का सफर 4 साल से भी कम समय में पूरा किया है। पिछले 2 साल में ही यह शेयर 4500 परसेंट से ऊपर चला गया है। 2022 के मई में यह शेयर केवल 60 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था।
- यह भी पढ़ें: IMD Weather Alert : मौसम विभाग का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि
क्या करती है कंपनी?
वारी भारत की एक अग्रणी सोलर पैनल कंपनी है। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह उच्च क्वालिटी के सोलर पैनल, इनवर्टर व बैटरीज आदि बनाती है। 30 जून 2023 तक कंपनी के पास देश-विदेश में मिलाकर कुल 427 क्लाइंट्स है। कंपनी के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर हितेश चमनलाल दोषी हैं।
कंपनी की स्थापना 1989 में हुई थी। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में है। बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 326 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था। वहीं, इसका प्रॉफिट उससे पिछली तिमाही के 18 करोड़ रुपये से बढ़कर 64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था।
- यह भी पढ़ें: IAS Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ IAS बनने की ठानी, 2 बार असफल होने पर भी नहीं मानी हार, फिर ऐसे बनी Officer
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇