Multai News: मुलताई में सीएम शिवराज सिंह की जन दर्शन यात्रा 19 को, रात्रि विश्राम भी करेंगे

By
On:

▪️ राकेश अग्रवाल, मुलताई

Multai News: मुलताई में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन दर्शन यात्रा 19 सितंबर को पहुंचेगी। 19 सितंबर की रात को मुख्यमंत्री मुलताई में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। बीती रात मुख्यमंत्री की जनदर्शन यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक का

आयोजन किया गया था। जिसमें बैतूल से यात्रा प्रभारी अलकेश आर्य शामिल हुए और यात्रा को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।

भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन कर रही है। यह यात्रा प्रदेश के नीमच से 5 सितंबर से प्रारंभ होगी। जिसमे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहेंगे। यात्रा अपने 11 जिला के 44 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जंबूरी मैदान भोपाल पर इसका समापन होगा। जहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा को सम्बोधित करेंगे।

Multai News: मुलताई में सीएम शिवराज सिंह की जन दर्शन यात्रा 19 को, रात्रि विश्राम भी करेंगेइसी प्रस्तावित कार्यक्रम की सूचना देने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा के टोली सदस्य अलकेश आर्य और यात्रा के बैतूल जिला प्रभारी शंकर राव चड़ोकार ने बीती रात भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओ की बैठक ली। जिसमे उन्होंने बताया की यात्रा के मुलताई विधानसभा प्रभारी मनीष माथनकर होंगे। वहीं दिन प्रभारी मुकेश वागद्रे होंगे। इसके अलावा भी प्रस्तावित यात्रा के विभिन्न व्यवस्थाओं के अलग-अलग प्रमुख नियुक्त होंगे।

प्रस्तावित यात्रा मुलताई विधानसभा में 19 सितंबर को आठनेर होते हुए मासोद में प्रवेश करेगी। फिर पट्टन के रास्ते के होते हुए 19 सितंबर की रात्रि मुलताई में प्रवेश करेगी। मुलताई में रोड शो के दौरान मार्ग के विभिन्न स्थानों पर यात्रा का स्वागत होगा इसके बाद यात्रा के सभा स्थान हाईस्कूल ग्राउंड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य अथिति जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम और अन्य अथितियों का रात्रि विश्राम मुलताई में ही होगा। 20 सितंबर के सुबह ताप्ती मंदिर दर्शन के बाद सुबह 9.30 पर प्रेस वार्ता आयोजित की जाएगी।

मुलताई कार्यालय पर बैठक के दौरान वर्षा गड़ेकर, मुकेश वागद्रे, राघवेंद्र रघुवंशी, जीए बारस्कर, दिनेश कालभोर, अजय यादव, महेंद्र जैन, गणेश बारस्कर, निलेश चावरिया, रितेश विश्वकर्मा, राजू चौहान, विक्रम रघुवंशी, धर्मेंद्र नरवरे, अभिषेक खंडेलवाल और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

For Feedback - feedback@example.com

Related News