
▪️ विजय सावरकर, मुलताई
मुलताई क्षेत्र में एक और सड़क हादसा हो गया। इसमें मुलताई-बिरूल बाजार मार्ग पर ग्राम पिसाटा के पास विपरीत दिशा से आ रही दो मोटर साइकिलों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक के चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। इससे पहले आज ही स्कार्पियो पलटने से 2 युवकों की मौत मुलताई में हो चुकी है। एक अन्य मामले में सीढ़ी से गिरकर गंभीर घायल हुए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम में ग्राम रगड़गांव निवासी राहुल पिता रामलाल पंड्राम 22 साल और कमलेश पिता धन्नु पद्राम 21 साल बाइक पर सवार होकर बिरुलबाजार से मुलताई की ओर आ रहे थे। ग्राम पिसाटा के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से इनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में राहुल और कमलेश घायल हो गए। जबकि विपरीत दिशा से आ रही बाइक के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर साईखेड़ा थाना से डायल हंड्रेड वाहन मौके पर पहुंची और घायल राहुल और कमलेश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया। राहुल को हल्की चोट और कमलेश के पैर में चोट आई है। मृत बाइक चालक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। डायल हंड्रेड वाहन के आरक्षक ने बताया मौके पर पहुंचे तो घटना स्थल पर एक बाइक का चालक मृत अवस्था में पड़ा मिला है।
सीढ़ी से गिरकर युवक की मौत
सीढ़ी से गिरने के बाद युवक जख्मी हो गया था। युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यशपाल हारोड़े निवासी मुलताई 14 नवंबर को सीढ़ी से नीचे गिर गया था। परिजन उसे इलाज के लिए नागपुर लेकर गए। रुपए के अभाव के कारण युवक को परिजन नागपुर से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। मंगलवार की रात को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक का बुधवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।