Mr. Mp Body Building: बैतूल में होगी मिस्टर एमपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, बैतूल जिला बाडी बिल्डिंग एशोसिएशन ने किया ऐलान

Mr. Mp Body Building: बैतूल जिला मुख्यालय पर बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एक बार फिर विशाल स्तर पर होने जा रही है। इसके लिए 11 दिसंबर की तारीख का ऐलान एसोसिएशन द्वारा किया गया है। इस संबंध में जिला बाडी बिल्डिंग एशोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत शिवहरे और सचिव उमाकांत मालवीय ने बताया कि आगामी 11 दिसंबर को मिस्टर एमपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन स्टेडियम के पास ओपन आडिटोरियम में होगा।

Mr. Mp Body Building: बैतूल में होगी मिस्टर एमपी बाडी बिल्डिंग चैंपियनशिप, बैतूल जिला बाडी बिल्डिंग एशोसिएशन ने किया ऐलान

प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों को लेकर एशोसिएशन ने एक बैठक जायका में की। इसमें एशोसिएशन के सदस्यों के अलावा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष  रंजीत शिवहरे ने बताया 1 लाख 63 हजार रूपये के नगद पुरस्कार के अलावा ट्राफी रखी गई है। राज्य शरीर सौष्ठव संघ मप्र और इंडियन बाडी बिल्डर्स फेडरेशन मुंबई के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता होगी। इसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे।

बैठक में सभी लोगों ने अपने सुझाव दिए। बैठक में सुनील द्विवेदी, अरुण किलेदार, पिंटू परिहार, विवेक मालवी, विशाल भद्रे, रजनीश जैन, बिट्टू बोथरा, पुनीत खंडेलवाल, राजू अग्रवाल, बबलू खुराना, उमाकांत मालवीय, गोविंद पवार, अविनाश सोनी, रवि लोट, गब्बर राजपूत, अमरजीत सिंह, कैनी साहू, सोमिल राठौर, सुरेंद्र महाले, विजय देशमुख, विक्रांत सिंह, वरुण वर्मा मौजूद रहे।