MPPSC 2026 Syllabus: मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का नया सिलेबस जारी, नए सिरे से करना होगा अब तैयारी

MPPSC 2026 Syllabus: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए अहम खबर सामने आई है। राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 को लेकर आयोग ने बड़ा बदलाव किया है। इस बार परीक्षा का सिलेबस पहले से अलग होगा, खासतौर पर दूसरे प्रश्न पत्र में किए गए संशोधनों ने अभ्यर्थियों की रणनीति बदलने की जरूरत पैदा कर दी है। अप्रैल में होने वाली परीक्षा से पहले यह जानकारी उम्मीदवारों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

26 अप्रैल को होगी प्रारंभिक परीक्षा

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 की तारीख घोषित कर दी है। यह परीक्षा 26 अप्रैल को प्रदेशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित सिलेबस भी सार्वजनिक कर दिया है, ताकि अभ्यर्थी समय रहते अपनी तैयारी को नए पैटर्न के अनुसार ढाल सकें।

सामान्य अभिरुचि परीक्षण में बड़ा बदलाव

आयोग द्वारा जारी नए सिलेबस के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र यानी सामान्य अभिरुचि परीक्षण को अब सात अलग-अलग भागों में बांटा गया है। इसमें बोधगम्यता, संप्रेषण कौशल, तार्किक और विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेने और समस्या समाधान की योग्यता, सामान्य मानसिक क्षमता, आधारभूत संख्यात्मकता और हिंदी भाषा में बोधगम्यता से जुड़े विषय शामिल किए गए हैं। इन विषयों को अधिक व्यावहारिक बनाया गया है, ताकि अभ्यर्थियों की सोचने और समझने की क्षमता का बेहतर आकलन किया जा सके।

दोनों प्रश्न पत्र 300-300 अंकों के

प्रारंभिक परीक्षा में कुल दो प्रश्न पत्र होंगे। पहला प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन का रहेगा, जबकि दूसरा प्रश्न पत्र सामान्य अभिरुचि परीक्षण का होगा। दोनों ही प्रश्न पत्र 300-300 अंकों के होंगे। सामान्य अध्ययन में भारत और मध्य प्रदेश का इतिहास, संस्कृति और साहित्य, देश और प्रदेश का भूगोल, संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान और पर्यावरण जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।

कुल 192 पदों पर होगी भर्ती

आयोग ने 31 दिसंबर को राज्य सेवा और वन सेवा परीक्षा 2026 की अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत राज्य सेवा के अंतर्गत 21 विभागों के 156 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं वन सेवा परीक्षा के माध्यम से सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के कुल 36 पद भरे जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से 9 फरवरी तक

इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होकर 9 फरवरी तक चलेगी। आयोग की ओर से प्रवेश पत्र 16 अप्रैल से जारी किए जाएंगे। इस बार पदों की संख्या कम होने से कई अभ्यर्थियों में नाराजगी भी देखी जा रही है। कुछ समय से पदों की संख्या बढ़ाने की मांग उठ रही है, लेकिन अब तक इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे   betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment