MP Weather Update: मध्यप्रदेश में बारिश से जुड़ी स्थिति में फिलहाल बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। बीते दिनों लगातार तेज वर्षा से जनजीवन प्रभावित रहा था, लेकिन अब मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले तीन दिनों तक कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और कई शहरों में बूंदाबांदी का दौर देखने को मिलेगा। रविवार को प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर जैसे बड़े शहरों में रिमझिम फुहारें पड़ती रहेंगी।
MP Weather Update का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में दो मजबूत मौसम प्रणालियां सक्रिय थीं। इनमें एक मानसून का असर और दूसरा ट्रफ लाइन शामिल था। इन दोनों सिस्टम के कारण कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहा। लेकिन रविवार से यह सिस्टम कमजोर पड़ चुका है और अब कहीं भी तेज वर्षा का अलर्ट नहीं है। इसका मतलब यह है कि प्रदेश को फिलहाल भारी बारिश से राहत मिल सकती है।

MP Weather Update में बारिश की अब तक की स्थिति
प्रदेश में अब तक 40.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यह औसत से कहीं ज्यादा है। सामान्य रूप से इस समय तक करीब 32.8 इंच पानी गिरना चाहिए था, लेकिन इस बार 111 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। पूरे मानसून सीजन में औसत 37 इंच बारिश होती है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 44 इंच तक पहुंच गया था। इस बार भी कई जिलों में सामान्य से कहीं अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
MP Weather Update बारिश की जिलेवार स्थिति
गुना जिले में सबसे ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यहां 63.8 इंच पानी गिर चुका है, जो सामान्य से करीब 30.6 इंच अधिक है। श्योपुर में 56 इंच, मंडला में 55.9 इंच, अशोकनगर में 53.9 इंच और रायसेन में 55.8 इंच बारिश दर्ज की गई है। ये जिले इस बार वर्षा के मामले में शीर्ष पर हैं।

MP Weather Update सबसे कम बारिश वाले जिले
इसके विपरीत इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा की स्थिति कमजोर रही है। खरगोन जिले में अब तक केवल 25.6 इंच, बुरहानपुर में 25.8 इंच, शाजापुर में 26.2 इंच, खंडवा में 26.4 इंच और बड़वानी में 26.5 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इन पांच जिलों में औसत से काफी कम बारिश हुई है, जिससे यहां के किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
MP Weather Update बांधों का भरना
पिछले सप्ताह हुई लगातार बारिश के चलते कई जिलों में नदी और नाले उफान पर आ गए थे। कई डैम ओवरफ्लो हो गए और निचले इलाकों में पानी भर गया। भोपाल का बड़ा तालाब भी कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में हुई वर्षा के बाद भर गया। तालाब का जलस्तर 1666.80 फीट तक पहुंच गया। इसके चलते भदभदा डैम के गेट इस सीजन में पहली बार खोले गए। रायसेन जिले में हलाली बांध के तीन गेट भी दो-दो मीटर तक खोले गए जिससे आसपास के इलाकों में पानी छोड़ा जा सका।

- यह भी पढ़ें : Chandra Grahan 2025: चंद्र ग्रहण का कब लगेगा सूतक, यह सावधानियां जरुरी, बिलकुल ना करें यह काम
MP Weather Update से कृषि पर असर
लगातार हुई बारिश से कई जगह खेतों में फसलें पानी में डूब गईं, वहीं अब बारिश का कमजोर होना धान, मक्का और सोयाबीन जैसी फसलों के लिए राहत की खबर है। अत्यधिक पानी के कारण फसलों में खराबी का खतरा था लेकिन मौसम के बदलने से यह संकट कुछ कम हो गया है। जिन जिलों में अब तक कम बारिश हुई है वहां के किसान अतिरिक्त पानी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
यहाँ देखें मौसम विभाग द्वारा जारी वीडियो बुलेटिन
MP Weather Update से शहरों की स्थिति
राजधानी भोपाल में बीते दिनों पानी की तेज बौछारों से सड़कों पर जलभराव हो गया था। कई कॉलोनियों में घरों के भीतर पानी घुस गया था। अब रिमझिम बारिश के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है और गर्मी से राहत है। इंदौर और उज्जैन जैसे शहरों में अपेक्षा से कम वर्षा होने के बावजूद लोग उमस से परेशान रहे। अब बूंदाबांदी के कारण वातावरण ठंडा और सुहावना हो गया है। ग्वालियर और जबलपुर में भी हल्की-फुल्की फुहारें जारी हैं।
MP Weather Update में जलाशयों की स्थिति
डैम और जलाशयों का जलस्तर लगातार बढ़ने से पानी की कोई कमी नहीं है। कई छोटे-बड़े बांधों से नियंत्रित रूप से पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नदी-नालों में जलप्रवाह बना हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में यदि हल्की वर्षा जारी रही तो पेयजल और सिंचाई की स्थिति और मजबूत होगी।
- यह भी पढ़ें : MP Ring Road Projects: एमपी में अब छोटे शहरों में भी बनेंगे रिंग रोड, सीधे हाईवे से जुड़ेंगी गांवों की सड़कें
MP Weather Update मौसम का आगे का रुख
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिनों तक भारी वर्षा की संभावना नहीं है। केवल हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। कुछ इलाकों में बादल छाने और रुक-रुक कर बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा। इससे किसानों और आम जनता को फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिलेगी लेकिन जल स्तर बनाए रखने में यह वर्षा सहायक साबित होगी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो मध्यप्रदेश इस बार वर्षा के मामले में सामान्य से बेहतर स्थिति में है। कहीं अत्यधिक पानी से परेशानी है तो कहीं सूखे जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश का दौर चलते रहने से औसत वर्षा का संतुलन बना रहेगा और राज्य के अधिकांश हिस्सों में पानी की स्थिति सुधरती रहेगी।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
