
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज अभी तक दुरुस्त नहीं हो सके हैं। बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है। इससे फसलों के साथ ही मकानों और अन्य संरचनाओं को भी खासा नुकसान पहुंच रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी है।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के जबलपुर संभाग (के जिले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी), शहडोल संभाग (के जिले शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर), इंदौर संभाग (के जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन), उज्जैन संभाग (के जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच), नर्मदापुरम संभाग (के जिले (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल) एवं भोपाल संभाग (के जिले (भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) में एवं गुना एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
- Also Read : Best-Selling Cars : भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 10 कार, एक ने तो बनाया दिया रिकॉर्ड
शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके अलावा जबलपुर संभाग (के जिले जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडोरी), शहडोल संभाग (के जिले शहडोल, उमरिया एवं अनूपपुर), इंदौर संभाग (के जिले अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, खरगोन), उज्जैन संभाग (के जिले उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच), नर्मदापुरम संभाग (के जिले (नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल) एवं भोपाल संभाग (के जिले (भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा) में एवं गुना एवं ग्वालियर जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती है।
- Also Read : Gold-Silver Price Today : सोने के रेट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 80 हजार के करीब पहुंची चांदी
भोपाल और आसपास ऐसा रहेगा मौसम (MP Weather Update)
राजधानी भोपाल और उसके आसपास आकाश मेघमय रहेगा। हवा की औसत गति 14 किमी/घंटा रह सकती है। शहर के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा की स्थिति बन सकती है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 34°C और 22°C रह सकता है।
- Also Read : Funny Videos: दादी ने पोते को दिया ऐसा जवाब जिसे सुन नहीं रूकेंगी हंसी, देंखे मजेदार वीडियो
बीते 24 घंटे के मौसम के हाल
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के जबलपुर, रीवा, नर्मदापुरम, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं उज्जैन, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। प्रदेश के खातेगांव में 9, घोड़ाडोंगरी में 4, मुलताई, जबोट में 3, चाचरियापति, पुनासा डैम, नटेरन, पांडुरना में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।
तापमान के ऐसे रहे हाल (MP Weather Update)
अधिकतम तापमान में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। वे सभी संभागों के जिलों में विशेष रूप से कम रहे। प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.2°C रतलाम में दर्ज किया।