
MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बिगड़े मौसम के मिजाज में अभी हाल-फिलहाल सुधरने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई जिलों में गरज-चमक के साथ अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इधर मावठा बरसने से तापमान में खासी गिरावट आई है। ठंड के भी अभी और बढ़ने के आसार हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल और चम्बल संभागों के जिलों में अधिकांश जगह पर, इंदौर और जबलपुर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, उज्जैन, सागर और ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर और शहडोल संभाग के जिलों में कहीं कहीं पर वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।
मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन में चेतावनी दी गई है कि बालाघाट, सिवनी और छिंदवाड़ा जिले में कहीं-कहीं पर गरज, चमक, वज्रपात और ओलावृष्टि के साथ भारी वर्षा (40 मिलीमीटर) हो सकती है। यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक तेज हवा चल सकती है। (MP Weather Update)
इसी तरह डिंडोरी, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक और वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलेंगी। इसके अलावा रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, गुना, अशोकनगर, श्योपुर, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक और वज्रपात की स्थिति बनेगी। (MP Weather Update)
संभावित पूर्वानुमान में यहां बारिश की संभावना (MP Weather Update)
▪️मौसम विभाग ने संभावित वर्षा एवं गरज-चमक और वज्रपात का पूर्वानुमान भी जारी किया है। इसके अनुसार बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला में अधिकांश स्थानों पर 20 मिलीमीटर तक बारिश होगी। (MP Weather Update)
▪️डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर में अनेक स्थानों पर 20 मिलीमीटर तक बारिश होगी। (MP Weather Update)
▪️अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, खंडवा जिलों में कुछ स्थानों पर 15 मिलीमीटर तक बारिश होगी। (MP Weather Update)
▪️भोपाल संभागों के जिलों में, राजगढ़, खरगौन, बड़वानी, धार, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अगरमालवा, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी भिंड, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, पन्ना, सागर जिलों में कहीं-कहीं 5 मिलीमीटर तक बारिश होगी। (MP Weather Update)
मावठा बरसने में तापमान में भारी गिरावट (MP Weather Update)
मौसम का मिजाज बदलने और बारिश से तापमान में खासी गिरावट आई है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया। (MP Weather Update)
- Read Also : Ayesha Singh Viral Photo : आयशा सिंह ने लाल पोशाक में तो नेहा ने गुलाबी बालों से बरपाया कहर, फैंस हुए दीवाने
बीते 24 घंटे में इतनी हुई बारिश (MP Weather Update)
बीते 24 घंटे में परासिया 6 मिलीमीटर, उमरेठ में 6 मिलीमीटर, तामिया में 6 मिलीमीटर, छिंदवाड़ा में 3 मिलीमीटर, सिवनी में 3 मिलीमीटर, देवरी में 3 मिलीमीटर, शाहपुरा में 2 मिलीमीटर, घोड़ाडोंगरी में 6 मिलीमीटर, मुलताई में 5 मिलीमीटर बारिश हुई। (MP Weather Update)
इसी तरह प्रभात पट्टन में 5 मिलीमीटर, आठनेर में 4 मिलीमीटर, बैतूल में 4 मिलीमीटर, भैंसदेही में 4 मिलीमीटर, भीमपुर में 3 मिलीमीटर, आमला में 3 मिलीमीटर, चिचोली में 3 मिलीमीटर, बुरहानपुर में 4 मिलीमीटर, खकनार में 3 मिलीमीटर, कन्नोद में 3 मिलीमीटर, अलीपुर में 3 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 2 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 2 मिलीमीटर, रहटगांव में 2 मिलीमीटर और मुरैना में 2 मिलीमीटर बारिश हुई। (MP Weather Update)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com