MP Weather Update: बादलों की मेहरबानी जारी, एमपी के 26 जिलों में फिर होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

By
On:
MP Weather Update: बादलों की मेहरबानी जारी, एमपी के 26 जिलों में फिर होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Source – Social Media

MP Weather Update: सूखे की आहट के बीच खुशियां लेकर लौटे बादलों की मेहरबानी लगभग पूरे मध्यप्रदेश पर बरस रही है। करीब एक पखवाड़े के बाद हो रही तेज बारिश ने सूख रही फसलों को जीवनदान दे दिया है। वहीं लगातार बरस रहे बदल सभी को यह आश्वासन भी दे रहे हैं कि इंद्रदेव की कृपा जारी रहेगी। इससे ना तो फसल सूखेगी और ना ही कहीं जल संकट का ही सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग (IMD) भी बादलों की ओर से मिल रहे इस आश्वासन की लगातार पुष्टि कर किसानों के चेहरों की खुशियां बढ़ा ही रहा है। शुक्रवार को भी मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन ने इस खुशी में इजाफा ही किया है। दरअसल, आज जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में प्रदेश के 26 जिलों में फिर तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इनमें 4 जिलों में तो अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

IMD द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश के खरगौन, बड़वानी, इंदौर एवं देवास जिलों में कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में 115.6 से 160 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी तरह नीमच और मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज-चमक और बार-बार वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। IMD ने इन सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसके अलावा विदिशा सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिदवाडा, सागर, टीकमगढ एवं निवाड़ी जिलों में मध्यम से भारी वर्षा कहीं-कहीं होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 50 से 80 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का यह है पूर्वानुमान (MP Weather Update)

इसके अलावा मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए संभावित पूर्वानुमान भी जताया है। इसके अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर और शहडोल संभाग के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास, आगर जिलों में अधिकांश जगह, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड जिलों में अधिकांश स्थानों पर और नीमच, मुरैना, श्योपुर कलां जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा, गरज चमक और वज्रपात की स्थिति बन सकती है।

बीते 24 घंटे में मौसम के हाल

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चम्बल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई है।

किस जिले में कितनी हुई बारिश (MP Weather Update)

बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीकनगांव में 10 सेंटीमीटर, पुष्पराजगढ़, उज्जैन 9, देवास, खालवा, मालथौन 8, विजरराघवगढ़, सिंगोड़ी, कटनी, वरला, बैतूल, आमला, महेश्वर 7, हनुमना, पलेरा, बीजाडांडी, तमिया, खरगापुर, बड़वारा, जतारा, सुल्तानपुर, हातोद, बड़वाह 6, रामनगर, गोहपारू, बैहर, मलाजखंड, हट्टा, बल्देवगढ़, झिरन्या, सीतामऊ, सैलाना, सांवेर, देपालपुर, गोगावां बाजना, बड़नगर, पाटी, झारड़ा, तराना, रहटगांव, भगवानपुरा, जावद, न्यू हरसूद, खाचरौद, आरोन, धरमपुरी, बड़वानी और पिछोर में 5-5 सेमी बारिश हुई है।

बैतूल जिले में बारिश की स्थिति 

बैतूल जिले में शुक्रवार की सुबह तक बीते 24 घंटों में हुई बारिश और पिछले दो सालों में हुई बारिश की स्थिति।
For Feedback - feedback@example.com

Related News