MP Weather Alert : मध्यप्रदेश में अभी मौसम का मिजाज सुधरने के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग भोपाल ने अगले कुछ घंटों में एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि, आंधी-तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। आज भी प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।
मौसम केंद्र भोपाल ने सोमवार को जारी बुलेटिन में अगले 24 घंटों में कई जिलों में ओले गिरने और बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही वज्रपात के साथ आंधी-तूफान और झोकेदार हवाएं चलेंगे। जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

इसके अलावा डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें उमरिया, नरसिंहपुर, बालाघाट और जबलपुर जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही वज्रपात के साथ आंधी-तूफान और झोकेदार हवाएं चलेंगे। जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।
- यह भी पढ़ें : Viral Jokes : पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है! पति- ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ….
इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश (MP Weather Alert)
हरदा और मंडला जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश, वज्रपात के साथ आंधी-तूफान और झोंकेदार हवाएं चलेगी। जिनकी रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर होगी। वहीं रायसेन, सीहोर, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सतना, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोंरी, कटनी, दमोह और सागर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात के साथ आंधी-तूफान चलने की चेतावनी दी गई है।
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad: बच्चे ने खुराफाती दिमाग से साइकिल में फिट कर दिया कार का स्टीयरिंग, वीडियो देख हर कोई हैरान…
आज भी कई जगह हुई ओलावृष्टि (MP Weather Alert)
सोमवार को भी बैतूल सहित कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने की खबरें हैं। ओले गिरने से फसलों को जमकर नुकसान पहुंचा। वहीं बैतूल के भीमपुर ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत हो गई। बैतूल, शाहपुर और चिचोली क्षेत्र में काफी देर तक तेज बारिश हुई। नीचे देखें ओलावृष्टि का आनंद उठाते हुए लोगों का वीडियो….
- यह भी पढ़ें : Betul Me Gire Ole : जमकर बरसे ओले, लोगों ने उठाया बर्फबारी का लुत्फ, बिजली गिरने से 15 बकरियों की मौत
इसलिए बने हैं यह हालात (MP Weather Alert)
- मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के बीच 55 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है।
- वहीं पूर्व मध्य अरब सागर से लेकर दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश तक माध्यम समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई तक ट्रफ लाइन विस्तृत है।
- इनके प्रभाव में दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और पूर्व हवाओं के संयोजन के कारण मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। साथ ही 29 फरवरी से अगले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना भी बनी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇