MP Weather Alert : इन 33 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

By
On:

MP Weather Alert : इन 33 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather Alert : मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून एक बार फिर लौट आया है। यह ना केवल वापस लौटा है बल्कि झूम के बरस भी रहा है। यही कारण है कि चार दिन पहले तक बेहद मायूस नजर आ रहे चेहरे भी अब खिल उठे हैं। इधर मौसम विभाग (IMD) ने एक बार फिर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD ने अगले 24 घंटे के लिए 33 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

IMD द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन में एमपी के 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में अति भारी वर्षा, वज्रपात एवं गरज चमक की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में 115.6 से 160 मिलीमीटर तक बारिश होने की चेतावनी दी है है। इन जिलों में धार, इंदौर, खरगौन, अलीराजपुर, टीकमगढ, बालाघाट एवं देवास जिले शामिल हैं।

इनके अलावा 26 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में मध्यम से भारी वर्षा और वज्रपात एवं गरज चमक की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में कहीं-कहीं 50 से 80 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है।

इन जिलों में भोपाल, बैतूल, राजगढ़, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, निवाडी, सीहोर झाबुआ बड़वानी, बुरहानपुर, उज्जैन, उमरिया, छिंदवाडा, पन्ना, सतना, अनूपपुर, रतलाम, मंडला, शाजापुर डिंडोरी, दमोह, नरसिंहपुर, छतरपुर, आगर, कटनी एवं सिवनी शामिल हैं। वहीं शेष जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात एवं गरज चमक की संभावना जताई गई है।

MP Weather Alert : इन 33 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

यहां वर्षा, गरज-चमक और वज्रपात का पूर्वानुमान

इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा एवं गरज चमक या वज्रपात का पूर्वानुमान भी जताया है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, रीवा, जबलपुर, सागर एवं शहडोल संभागों के जिलों में तथा रतलाम, उज्जैन, शाजापुर देवास, आगर जिले शामिल है। शेष जिलों में यह स्थिति अनेक स्थानों पर बन सकती है।

पिछले 24 घंटों में ऐसा रहा मौसम

पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के इंदौर, रीवा, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, उज्जैन, सागर, भोपाल, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई है। कई स्थानों पर तो धुआंधार बारिश हुई और नदी-नालों में बाढ़ की स्थिति बन गई।

प्रदेश में कहां, कितनी हुई बारिश

प्रदेश के सिंगोड़ी में 15 सेंटीमीटर, विजय राघौगढ़ 10, नेपानगर 10, अनूपपुर 10, वेंकटनगर 9, बरही 8, जैतपुर 7, भैंसदेही 7, बल्देवगढ़ 7, खरगापुर 7, परासिया 7, पलेरा 7, उमरियापान 7, बड़ागांव धसान 6, अमरवाड़ा 6, सिमरिया 5, उमरेठ 5, जतारा 5, मालथौन 5, पांढुर्ना 5, पनागर 5, गोहपारू 5, जयसिंहनगर 5, लिधौरा 5, कोतमा 5, बिलहरी 5, हट्टा 5, बंडा 5, बड़वारा 5, बुढ़ार 5, गौरिहार 5, नलखेड़ा 5, नागदा 5, गौतमपुरा 5, और सिरोंज में 5 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News