teachers salary update: बैतूल। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन बैतूल के प्रतिनिधि मंडल ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग बैतूल विवेक कुमार पाण्डेय से मुलाकात कर आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को प्रारंभिक सेवा तिथि से नियमित पूर्ण वेतनमान प्रदान करने के संबंध में अभ्यावेदन सौंपा।
इससे पहले प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के विजय भवन में उपस्थित होकर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री (आदिम जाति मामले) दुर्गादास उइके को उक्त विषय पर ज्ञापन सौंपा था। मंत्री श्री उइके ने तत्काल ही सहायक आयुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग बैतूल विवेक कुमार पाण्डेय से दूरभाष पर चर्चा कर प्रकरण शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश (teachers salary update)
सांसद के निर्देशानुसार प्रतिनिधि मंडल ने सहायक आयुक्त श्री पाण्डेय से मिलकर लंबित प्रकरणों के शीघ्र समाधान की मांग की। इस दौरान सहायक आयुक्त ने मौके पर ही स्थापना अधिकारी राजू सोनारे को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया तथा प्रशासन को कार्यालयीन डीओ लेटर तैयार करने के निर्देश दिए।
- Read Also: MP monsoon water level: MP में बारिश बनी वरदान: बांधों में लबालब पानी, 54% ज्यादा वर्षा दर्ज
अब प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार (teachers salary update)
सहायक आयुक्त विवेक कुमार पाण्डेय ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि जैसे ही प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त होती है, वैसे ही आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को उनकी प्रारंभिक सेवा तिथि से नियमित पूर्ण वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

सचिवालय तक पहुंच चुका है मामला (teachers salary update)
उल्लेखनीय है कि यह प्रकरण पूर्व में केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके तथा राज्य के आदिमजाति कल्याण मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के निर्देशानुसार प्रशासनिक सचिवालय तक पहुंच चुका है, जिस पर अब विभागीय कार्यवाही तेज हो गई है।
- Read Also: Betul bank robbery attempt: बैतूल में हथियारबंद बदमाशों का बैंक पर धावा, एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि मंडल में यह रहे शामिल (teachers salary update)
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला अध्यक्ष सुन्दरलाल कड़वे ने किया। उनके साथ शिवचरण हजारे, माखनलाल जीतपुरे, किशोरी लाल डिगरसे एवं मुन्ना लाल साहू भी उपस्थित रहे। (teachers salary update)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
