MP Teacher Transfer Policy 2026: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था को मजबूत करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बार समय रहते बड़ा फैसला लिया है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले ही शिक्षकों के तबादले निपटा दिए जाएंगे, ताकि बच्चों की पढ़ाई पर किसी तरह का असर न पड़े और स्कूल खुलते ही सभी कक्षाएं सुचारु रूप से चल सकें।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आगामी शैक्षणिक सत्र को व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों की स्थानांतरण प्रक्रिया को समय पर पूरा करने का निर्णय लिया है। विभाग के अनुसार, नए सत्र में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के तबादले अप्रैल माह के अंत तक पूरे कर लिए जाएंगे। इस बार शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही तबादला प्रक्रिया भी आरंभ कर दी जाएगी, ताकि ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी हो सकें।
सत्र के बीच तबादले से पढ़ाई प्रभावित
विभाग का मानना है कि यदि तबादले सत्र के बीच होते हैं तो पढ़ाई प्रभावित होती है और स्कूलों में शिक्षकों की कमी की स्थिति बन जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार पूरी प्रक्रिया पहले ही समाप्त करने की योजना बनाई गई है। तबादला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और शिक्षकों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
पहले होगा शिक्षकों का समायोजन
पिछले वर्ष तबादला प्रक्रिया मई से जुलाई तक चली थी, जिससे कई स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हुई थी। उस दौरान करीब 30 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन तबादला केवल लगभग पांच हजार शिक्षकों का ही हो सका। इसकी बड़ी वजह यह रही कि शिक्षा पोर्टल पर रिक्त पदों की सही जानकारी अपडेट नहीं की गई थी। परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में शिक्षक तबादले से वंचित रह गए।
एमपी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. क्षत्रवीर सिंह राठौर का कहना है कि इस बार पहले शिक्षा पोर्टल को पूरी तरह अपडेट किया जाना चाहिए। साथ ही जहां जरूरत से ज्यादा शिक्षक पदस्थ हैं, वहां से अतिशेष शिक्षकों का समायोजन कर तबादला प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रदेश में वर्तमान में करीब चार लाख शिक्षक सरकारी स्कूलों में कार्यरत हैं।
दो वर्गों को मिलेगी प्राथमिकता
इस साल की तबादला नीति में कुछ शिक्षकों को विशेष राहत देने का भी प्रावधान किया गया है। गंभीर बीमारी से पीड़ित शिक्षकों के मामलों पर सहानुभूति के साथ विचार किया जाएगा और उन्हें उनके गृह क्षेत्र के नजदीक पदस्थ करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे शिक्षक दंपति, जो अलग-अलग जिलों में सेवा दे रहे हैं, उन्हें एक ही स्थान या आसपास तैनाती देने को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे परिवार के साथ रह सकें।
- यह भी पढ़ें : MP BPL Card New Rules: मध्यप्रदेश में बीपीएल कार्ड पर सख्ती, हटाए जाएंगे अपात्रों के नाम, नया सिस्टम लागू
पढ़ाई पर नहीं पड़ेगा कोई असर
अक्सर अगस्त या सितंबर में तबादले होने से स्कूलों की समय-सारणी बिगड़ जाती है। इस बार अप्रैल में प्रक्रिया पूरी होने से शिक्षकों को ग्रीष्म अवकाश के दौरान नए स्कूल में कार्यभार संभालने और वहां की व्यवस्था समझने का पूरा समय मिल जाएगा। इससे नए सत्र में पढ़ाई बिना किसी रुकावट के शुरू हो सकेगी।
इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव कमल सोलंकी ने कहा है कि तबादला प्रक्रिया अप्रैल तक पूरी करने का उद्देश्य यही है कि नए सत्र में स्कूलों की पढ़ाई किसी भी तरह से प्रभावित न हो।
- यह भी पढ़ें : EPFO PF Withdrawal via UPI: अब चुटकियों में निकलेगा पीएफ का पैसा, मिनटों का काम, UPI से सीधे खाते में आएगा पैसा
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
