MP monsoon water level: MP में बारिश बनी वरदान: बांधों में लबालब पानी, 54% ज्यादा वर्षा दर्ज

MP monsoon water level: मध्यप्रदेश में इस साल मानसून अच्छा खासा मेहरबान है। नतीजतन, पेयजल और सिंचाई के लिए पानी मुहैया कराने वाले हमारे बांध भी लबालब हो चुके हैं। इससे प्रदेशवासियों को आने वाले गर्मी के सीजन में पानी के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश में वर्षा और बांधों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई।

गौरतलब है कि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को मुख्य अभियंता बोधी कार्यालय स्थित राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्रदेश में वर्षा और जलाशयों में जलभराव की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में मुख्य अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

औसत से 54 प्रतिशत अधिक वर्षा (MP monsoon water level)

जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्रदेश में बारिश की स्थिति अच्छी है। इस मानसून में मध्यप्रदेश में आज तक 645.20 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है, जो प्रदेश की औसत वर्षा से 54 प्रतिशत अधिक है। राज्य के पूर्वी हिस्से में औसत से 66 प्रतिशत अधिक एवं पश्चिमी हिस्से में औसत से 44 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। विगत वर्ष आज की स्थिति में मध्यप्रदेश में वास्तविक वर्षा 447.40 मिलीमीटर दर्ज हुई थी, जो कि प्रदेश की औसत वर्षा से 7त्न अधिक थी।

 (MP monsoon water level)

बांधों में जल भराव की यह स्थिति (MP monsoon water level)

प्रदेश के प्रमुख बांधों में जल भराव की स्थिति भी अच्छी है। विगत वर्ष आज दिनांक की स्थिति में प्रदेश के प्रमुख बांधों में लगभग 43.67 प्रतिशत औसत जल भराव था, जबकि इस वर्षाकाल में अच्छी बारिश के चलते प्रदेश के प्रमुख बांधों में 69.45 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। प्रदेश के 22 बांधों के जल द्वार खोले जा चुके हैं।

बड़े बांधों में भराव की क्या है स्थिति (MP monsoon water level)

प्रदेश के रिजर्वायर लेवल मॉनिटरिंग सिस्टम में चिन्हित 286 प्रमुख बांधों में से 86 बांधों में 90 प्रतिशत से अधिक, 31 बांधों में 75 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक तथा 40 बांधों में 50 प्रतिशत से 75 प्रतिशत तक जल भराव हो चुका है। इसी प्रकार 59 बांधों में 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक, 35 बांधों में 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक तथा 35 बांधों में 10 प्रतिशत से कम जल भरा हुआ है।

नदी बेसिन में जलभराव की स्थिति (MP monsoon water level)

नर्मदा बेसिन अंतर्गत प्रमुख बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में औसत से अधिक वर्षा दर्ज होने से लगभग सभी बाँधों में जल भराव की स्थिति सामान्य से अधिक है। जबलपुर जिले में बरगी बांध 78.36 प्रतिशत, रायसेन जिले में बारना 72 प्रतिशत, नर्मदापुरम में तवा बांध 79.47 प्रतिशत, सीहोर में कोलार बांध 56 प्रतिशत, खंडवा में इंदिरा सागर बांध 76 प्रतिशत एवं ओंकारेश्वर बांध 43.47 प्रतिशत भर चुका है।

बड़ी परियोजनाओं में 81 प्रतिशत से ज्यादा भराव (MP monsoon water level)

प्रदेश के गंगा बेसिन अंतर्गत निर्मित बड़ी परियोजनाओं में शहडोल स्थित बाणसागर में 81.18 प्रतिशत एवं सीधी स्थित महान बांध में 81.24 प्रतिशत जलभराव हो चुका है। बाणसागर बॉध के जलग्रहण क्षेत्र में गत दिनों भारी वर्षा दर्ज की गई।

वैनगंगा बेसिन अंतर्गत प्रदेश के प्रमुख बांधो में पेंच छिंदवाड़ा में 53.03 प्रतिशत, संजय सरोवर सिवनी में 80.31 प्रतिशत एवं बालाघाट स्थित राजीव सागर में 30.36 प्रतिशत जल भराव है।

माही एवं ताप्ती बेसिन के प्रमुख बांध (MP monsoon water level)

माही एवं ताप्ती बेसिन में प्रमुख बांध पारसडोह 54.41 प्रतिशत, माही मेन और माही सब्सिडरी बांध में क्रमश: 40.77 प्रतिशत एवं 17.55 प्रतिशत जल भराव हुआ है।

बेतवा बेसिन बेसिन अंतर्गत प्रमुख बांधो में भोपाल जिले में स्थित केरवा एवं कलियासोत बांध में क्रमश: 18.83 एवं 65.38 प्रतिशत जल भराव की स्थिति है। सम्राट अशोक सागर हलाली 31.66 प्रतिशत, संजय सागर बांध 34.09 प्रतिशत और राजघाट 72.25 प्रतिशत भर चुके हैं।

गांधी सागर बांध को और बारिश का इंतजार (MP monsoon water level)

चंबल बेसिन में गांधी सागर बांध 48.87 प्रतिशत, मोहनपुरा 82.16 प्रतिशत और कुण्डलिया 35.77 प्रतिशत भर गए हैं। प्रदेश के शेष बेसिन जैसे सिंध, केन, धसान में भी बांधों के जलग्रहण क्षेत्र में माह जुलाई में अत्यधिक वर्षा दर्ज हुई है। प्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र के छतरपुर, टीकमगढ़, निवारी जिलों में गत दिनों भारी वर्षा दर्ज की गई। धसान बेसिन में बाणसुजारा बांध 51.22 प्रतिशत एवं पन्ना में पवई बांध 49.53 प्रतिशत जलभराव में है।

कई बांध हो चुके अभी से लबालब (MP monsoon water level)

इसी प्रकार ग्वालियर-चंबल संभाग में दतिया, भिण्ड, शिवपुरी, श्योपुर, एवं अशोक नगर मे भी भारी वर्षा दर्ज की गई। सिंध बेसिन पर स्थित आवदा बांध 100.00 प्रतिशत, हरसी 113.96 प्रतिशत, अपर काकेटो 42.94 प्रतिशत, काकेटो 30.00 प्रतिशत, मड़ीखेड़ा 67.48 प्रतिशत, मोहिनी पिकअपवेयर 51.06 प्रतिशत जल भराव की स्थिति में हैं। बाँधों के जल ग्रहण क्षेत्र में वर्षा के पूर्वानुमान एवं जल आवक के अनुसार निकासी की जा रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति नियंत्रण में है।

पूर्ण सजगता और सक्रियता से कार्य करें (MP monsoon water level)

बैठक में मंत्री श्री सिलावट में निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी बांधों एवं जलाशयों की निरंतर निगरानी की जाए और सभी सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं। विभाग के अधिकारी, जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करें। सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष प्रभावी रूप से कार्य करें और अतिवृष्टि एवं बाढ़ की जानकारी राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भेजते रहें।

पानी छोड़ने की आम जन को दें जानकारी (MP monsoon water level)

बांधों से जल छोड़ने की जानकारी सभी संबंधियों को दी जाए और विशेष रूप से ढिंढोरी पिटवाकर व अन्य साधनों से आमजन को समय से पूर्व उपलब्ध कराई जाए। मंत्री श्री सिलावट ने निर्देश दिए कि मानसून के इस चुनौती पूर्ण समय में पूर्ण सजगता और सक्रियता के साथ कार्य करें, जिससे प्रदेश में कोई भी अप्रत्याशित घटना ना हो और ना ही किसी प्रकार से जान-माल का नुकसान हो। (MP monsoon water level)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment