MP Kisan Panjiyan 2025: बैतूल। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए जिले में धान और मोटा अनाज (ज्वार व बाजरा) की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। इसके लिए किसानों का नया पंजीयन 15 सितम्बर से 10 अक्टूबर 2025 तक अनिवार्य रूप से कराया जाएगा। जिला आपूर्ति विभाग ने किसानों से अपील की है कि जो भी समर्थन मूल्य पर उपज बेचना चाहते हैं, वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना पंजीयन अवश्य कराएं।
पंजीयन के लिए उपलब्ध विकल्प (MP Kisan Panjiyan 2025)
इस बार किसानों को पंजीयन के लिए कई आधुनिक विकल्प दिए गए हैं।
- भू-स्वामी किसान: एमपी किसान एप, ई-उपार्जन मोबाइल एप, ई-उपार्जन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्था में पंजीयन कर सकते हैं।
- सिकमी, बटाईदार, कोटवार, वन पट्टाधारी और प्रमाणपत्रधारी किसान: इनका पंजीयन केवल समिति स्तर पर किया जाएगा।
पंजीयन के लिए जरूरी दस्तावेज (MP Kisan Panjiyan 2025)
किसानों को पंजीयन के समय निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा—
- आधार नंबर
- बैंक खाता और पासबुक की छायाप्रति
- मोबाइल नंबर
- ऋण पुस्तिका
- यदि पिछले वर्ष जेआईटी भुगतान विफल हुआ था तो सही बैंक खाता दर्ज कराना होगा।
- वनाधिकार पट्टाधारी और बटाईदार किसानों को पट्टा/अनुबंध की प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
- जिन किसानों ने पिछली बार पंजीयन नहीं कराया था, उन्हें नया पंजीयन समिति स्तर पर करना होगा।
किसान से उपज बेचने की संभावित 3 तिथियां भी ली जाएंगी और उन्हें पंजीयन के समय दर्ज किया जाएगा।
- Read Also: Children Aadhaar Update: बच्चों का आधार अपडेट कराना बेहद जरुरी, नहीं तो हो जाएगी भारी परेशानी

बैंक खातों को लेकर जरूरी नियम (MP Kisan Panjiyan 2025)
- भुगतान सीधे जेआईटी (Just in Time) के जरिए किसानों के खाते में किया जाएगा।
- जनधन खाता, नाबालिक खाता, बंद खाता या 6 माह से निष्क्रिय खाते मान्य नहीं होंगे।
- किसानों को सलाह दी गई है कि पंजीयन से पहले अपने बैंक खाते की स्थिति एक बार अवश्य जांच लें।
जिले में इन 17 केंद्रों पर होगा पंजीयन (MP Kisan Panjiyan 2025)
किसानों की सुविधा के लिए बैतूल जिले में समिति स्तर पर 17 पंजीयन केंद्र बनाए गए हैं। इनमें शामिल हैं—
- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी
- सेवा सहकारी समिति रानीपुर
- सतपुड़ा विपणन सहकारी समिति घोड़ाडोंगरी जुवाड़ी
- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सारणी
- सेवा सहकारी समिति चोपना और पूंजी
- प्राथमिक सहकारी समिति जामठी
- पॉपुलर विपणन सहकारी समिति बैतूल
- पूर्णा विपणन सहकारी समिति भैंसदेही
- प्राथमिक सहकारी समिति चिल्लोर
- प्राथमिक सहकारी समिति रतनपुर
- प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मुलताई
- प्राथमिक सहकारी समिति दुनावा
- प्राथमिक सहकारी समिति महतपुर
- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शाहपुर
- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भौंरा
- प्राथमिक सहकारी समिति बीजादेही
- Read Also: Betul Mandi Bhav 29 August 2025: बैतूल मंडी में 29 अगस्त को फसलों के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव

फसल पंजीयन और सत्यापन प्रक्रिया (MP Kisan Panjiyan 2025)
- यदि किसान के पास एक से अधिक स्थान पर भूमि है, तो पंजीयन केवल एक ही केंद्र पर किया जाएगा।
- किसानों को खसरेवार उपज का पंजीयन ध्यानपूर्वक कराना होगा।
- पंजीयन की जानकारी गिरदावरी रिकॉर्ड से मिलान की जाएगी।
- फसल संबंधी दावा-आपत्ति तहसील कार्यालय में समयसीमा के भीतर प्रस्तुत की जा सकती है।
- Read Also: Reliance AGM 2025: रिलायंस लाएगा जियो IPO, AI साझेदारी और नई टेक्नोलॉजी भी, 48वीं AGM में बड़े ऐलान
किसानों के लिए प्रशासन की अपील (MP Kisan Panjiyan 2025)
जिला आपूर्ति अधिकारी ने किसानों से कहा है कि समर्थन मूल्य का लाभ लेने के लिए वे अंतिम समय का इंतजार न करें और समय पर पंजीयन अवश्य कराएं।
- Read Also: Lunar Eclipse 2025: सितंबर में दिखेगा साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें समय और खास बातें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
