MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS अफसरों के हुए तबादले

MP IAS Transfer: मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस फेरबदल में राज्य में 5 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार शाम यह तबादला आदेश जारी किए।

जारी आदेश में पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत 1997 बैच के आईएएस मनीष सिंह को प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के साथ ही खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

पदस्थापना हेतु प्रतीक्षारत 2005 की आईएएस अधिकारी श्रीमती जीव्ही रश्मि को सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग बनाया गया है।

मध्यप्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम के प्रबंध संचालक और 2016 बैच के आईएएस अनुराग सक्सेना को अपर प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल बनाया गया है। (MP IAS Transfer)

अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम, इंदौर और 2017 बैच के आईएएस अभिलाष मिश्रा को नगर पालिक निगम उज्जैन का आयुक्त बनाया गया है। (MP IAS Transfer)

मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल की मुख्य महाप्रबंधक (प्रशासन) और 2018 बैच की आईएएस श्रीमती अर्चना सोलंकी को उप सचिव कार्मिक मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है। (MP IAS Transfer)

अतिरिक्त प्रभार एवं अतिरिक्त प्रभार से मुक्त (MP IAS Transfer)

संदीप केरकेट्टा, भाप्रसे (2018), उप सचिव, मुख्यमंत्री को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है। (MP IAS Transfer)

मनीष सिंह द्वारा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर मनु श्रीवास्तव, भाप्रसे (1991), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग तथा आयुक्त, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से तथा विवेक कुमार पोरवाल, भाप्रसे (2000), प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग तथा राहत आयुक्त एवं पुनर्वास आयुक्त तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग (अतिरिक्त प्रभार) केवल प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। (MP IAS Transfer)

श्रीमती जी.व्ही. रश्मि द्वारा सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग का कार्यभार ग्रहण करने पर श्रीमती रश्मि अरूण शमी, भाप्रसे (1994), अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा विशेष आयुक्त (समन्वय), मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली तथा आवासीय आयुक्त, मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली (अतिरिक्त प्रभार) केवल अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी। (MP IAS Transfer)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment