MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट, 6 जिलों में अति भारी वर्षा की चेतावनी

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर चल रहा है। इन दिनों 3 सिस्टम एक्टिव होने से यह स्थिति बनी है। आज बुधवार को भी प्रदेश के 6 जिलों में अति भारी और 12 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है। कई जिलों में बाढ़ का खतरा भी जताया गया है। इधर बैतूल जिले में अभी तक 522.5 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह बीते साल से करीब एक इंच ज्यादा है।

मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि मध्य प्रदेश में कम दवाब का क्षेत्र और दो ट्रफ के गुजरने से भारी बारिश का दौर जारी है। यह सिस्टम बुधवार को भी एक्टिव रहेगा। इसके चलते कुछ जिलों में जहां अति भारी होने की संभावना है वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए गए हैं।

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश (MP Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर मालवा और राजगढ़ में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक बारिश हो सकती है। दूसरी ओर भोपाल, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मुरैना, शिवपुरी, अशोकनगर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने की संभावना है।

चार जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित (MP Heavy Rain Alert)

आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इनमें भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर शामिल हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई शहरों में जलभराव की स्थिति बन रही है। इससे यातायात में भी भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है। यही नहीं कई शहरों में घरों में पानी घुसने से लोगों को भारी परेशानी उठाना पड़ रहा है।

गुरुवार को इन जिलों के लिए चेतावनी (MP Heavy Rain Alert)

मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, सिवनी, मंडला, बालाघाट, आगर मालवा, राजगढ़, गुना, श्योपुर जिले प्रमुख रूप से शामिल हैं। इन जिलों में 24 घंटों में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश हो सकती है।

बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश (MP Heavy Rain Alert)

प्रदेश में मंगलवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहा। रायसेन में 9 घंटे में ही 4.5 इंच पानी बरस गया। भोपाल में 1.9 इंच, शाजापुर में 1.7 इंच, नरसिंहपुर-सागर में 1.2 इंच, नर्मदापुरम, धार, ग्वालियर और पचमढ़ी में 1 इंच के करीब बारिश हुई। उज्जैन-श्योपुर में पौन इंच और इंदौर, शिवपुरी-जबलपुर में आधा इंच पानी गिरा। इसके अलावा बैतूल, खंडवा, रतलाम, शाजापुर, छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, रीवा, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, खंडवा, अशोकनगर, दमोह, गुना, सीहोर, मुरैना, देवास, आगर-मालवा समेत कई जिलों में बारिश हुई।

बैतूल में बारिश की यह स्थिति (MP Heavy Rain Alert)

बैतूल जिले की औसत वर्षा 1083.9 मि.मी. है तथा जिले में अभी तक 522.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 499.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 30 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 12.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 30 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक तहसील बैतूल में 12.0, घोड़ाडोंगरी में 19.0, चिचोली में 21.0, शाहपुर में 15.0, मुलताई में 9.0, प्रभात पट्टन में 14.4, आमला में 6.0, भैंसदेही में 12.0, आठनेर में 8.1. तथा भीमपुर में 7.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।

प्रदेश के 8 जिलों में बारिश का कोटा पूरा (MP Heavy Rain Alert)

मध्यप्रदेश के ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है, जबकि इंदौर में 10 इंच पानी भी नहीं गिरा है। उज्जैन के हालात भी ठीक नहीं है। भोपाल और जबलपुर में सीजन की आधी बारिश हुई है। प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 26.2 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 16.9 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 9.3 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। (MP Heavy Rain Alert)

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

❓ मध्यप्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट किन जिलों के लिए जारी किया गया है?

👉 नीमच, मंदसौर, श्योपुर, गुना, आगर मालवा और राजगढ़ जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, विदिशा, शाजापुर, उज्जैन सहित 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।


❓ बारिश के चलते किन जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है?

👉 भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर और अशोकनगर जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।


❓ बैतूल जिले में अब तक कितनी बारिश हो चुकी है?

👉 बैतूल में अब तक 522.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग एक इंच अधिक है।


❓ प्रदेश में औसतन कितनी बारिश होनी चाहिए और अब तक कितनी हुई है?

👉 मध्यप्रदेश में औसतन 37 इंच बारिश होती है, अब तक 26.2 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य अनुसार 16.9 इंच होनी चाहिए थी।


❓ किन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है?

👉 ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में सामान्य से ज्यादा, कहीं-कहीं 37% तक अधिक बारिश हो चुकी है।


❓ भारी बारिश की यह स्थिति किस कारण बनी है?

👉 प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र और दो ट्रफ लाइनें एक्टिव होने के कारण भारी बारिश का सिलसिला जारी है।

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment