MP heavy rain alert: सूखा-सूखा बीत रहा सावन आखिर अपनी बिदाई की बेला ही सही, अपने रंग में आ गया है। मौसम ने अंतत: अपना रंग बदला है और अब तेज बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। आज शनिवार को प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। कल शुक्रवार को भी प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 2 तरह के मौसम देखने को मिलेंगे। एक ओर जहां कुछ जिलों में तेज धूप तपेगी वहीं दूसरी ओर कई जिलों में तेज बारिश होगी।

इन जिलों में बारिश का है अलर्ट (MP heavy rain alert)
मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, उनमें श्योपुर, मुरैना, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट शामिल हैं। इन जिलों में 24 घंटों में 64.5 से 115.5 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक और हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
- Read Also: LPG Subsidy 2025: उपभोक्ताओं को मिलती रहेगी सस्ती रसोई गैस, सरकार ने मंजूर की 42000 करोड़ की सब्सिडी
प्रदेश के इस हिस्से में तपेगी तेज धूप (MP heavy rain alert)
इनके अलावा इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इन जिलों में आज बारिश होने की कोई संभावना नहीं जताई गई है।

शुक्रवार को इन जिलों में बरसे बदरा (MP heavy rain alert)
इससे पहले शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। मंडला और सीधी जिलों में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। छतरपुर के नौगांव में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, रीवा, सतना, उमरिया, डिंडोरी, मऊगंज में हल्की बारिश हुई। भोपाल में भी बादल छाए रहे।
दो सिस्टम एक्टिव, तीसरा 13 से (MP heavy rain alert)
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में 2 सिस्टम एक्टिव हैं। इनमें एक मानसून ट्रफ माध्य समुद्र तल पर फिरोजपुर, चंडीगढ़, देहरादून, पटना, से होकर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। एक ट्रफ पूर्वोत्तर उत्तरप्रदेश से दक्षिण बांग्लादेश तक बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों से होकर माध्य समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है। अब 13 अगस्त के आसपास पश्चिमोत्तर और संलग्र पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्र दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है।
तापमान में नहीं कोई खास बदलाव (MP heavy rain alert)
बारिश का दौर भले ही एक बार और शुरू हो गया है पर तापमान में खास बदलाव नहीं आया है। कल खजुराहो में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा टीकमगढ़ व निवाड़ी के पृथ्वीपुर में 35, नर्मदापुरम में 34.8, दतिया में 34.7 और भैरूंदा में 34.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान पचमढ़ी में 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (MP heavy rain alert)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
