MP Crime Story: अब आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिनसे पति-पत्नी के पवित्र और सबसे भरोसेमंद रिश्तों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। कुछ महीने पहले मेरठ में पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर पति की सनसनीखेज हत्या (Meeerut Murder Case) का मामला देश भर में चर्चा में रहा था। इसमें मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या (Meeerut Muskan Case) कर दी थी और शव को ड्रम में भर कर सीमेंट से पैक कर दिया था।
ऐसा ही कुछ एक सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी करीब 4 साल पहले घटित हुआ था। इसमें एक महिला ने पहले अपने देवर (प्रेमी) के साथ मिलकर पहले तो अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। इसके कुछ समय बाद उसने अपने प्रेमी देवर को भी मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बारे में सुनकर आज भी लोगों के दिल दहल जाते हैं। इस मामले में हाल ही में आरोपी महिला को कोर्ट ने सजा सुनाई है।
कोलार इलाके में मिला था युवक का शव (MP Crime Story)
भोपाल के कोलार इलाके में 27 मई 2021 को अमरनाथ कॉलोनी और कालियासोत नदी के बीच खाली मैदान में एक युवक का शव मिला था। शव को कई स्थानों से सुअर और कुत्तों ने नोंच लिया था। इससे शव की शिनाख्त में काफी मुश्किलें आई। सीसीटीवी फुटेज और कपड़ों के आधार पर मृतक की पहचान मोहन मीणा (25) के रूप में हुई।

जांच शुरू करने पर एक और खुलासा (MP Crime Story)
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ। वह यह कि मोहन का भाई रंजीत भी 5 साल से लापता है। इस मामले की रिपोर्ट भी पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुई थी। इससे पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की। इससे डबल मर्डर मिस्ट्री केस का खुलासा हो गया।

भाभी ने किया गुमराह करने का प्रयास (MP Crime Story)
इस मामले में पुलिस ने मोहन की हत्या के संबंध में उसकी भाभी उर्मिला से पूछताछ की। वहीं अपने पति रंजीत की गुमशुदगी को लेकर भी उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वह यह कहती रही कि पति बिना बताए कहीं घर से चले गए थे। गुमशुदगी लिखवाने कई बार गई थी, लेकिन रिपोर्ट लिखी नहीं। तो कभी वह कच्ची रिपोर्ट पुलिस द्वारा लिखे जाने की बात कहती रही।
बच्चे भी दोहराते रहे रटारटाया हुआ जवाब (MP Crime Story)
इसके बाद पुलिस ने उसके दोनों नाबालिग बच्चों से पूछताछ की तो वे भी कुछ राज नहीं खोल पाए। पुलिस को उनसे पूछताछ में यह महसूस हुआ कि बच्चे भी किसी स्क्रिप्ट की तरह रटारटाया जवाब दोहरा रहे हैं। तीनों के जवाब सुनकर पुलिस ने एक मनोवैज्ञानिक चाल चली।

पुलिस की बात सुनते ही उगला राज (MP Crime Story)
पुलिस ने इसके लिए उर्मिला और दोनों बच्चों को एक साथ बुलाया। इसके बाद उर्मिला को बताया कि उसके पति का कंकाल मिल गया है। यह सुनते ही वह घबरा गई। इसके बाद पुलिस ने उर्मिला से कहा कि तुम झूठ बोल रही हो। इतना सुनते ही वह टूट गई और पूरी कहानी बयां कर दी।
पति विकलांग था, इसलिए नहीं था पसंद (MP Crime Story)
उर्मिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति विकलांग था। इसलिए वह उसे पसंद नहीं करती थी। यही वजह थी कि देवर मोहन के साथ उसके संबंध बन गए थे। पति ने एक बार उसे देवर के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इसके बाद उसने उसे काफी खरी-खोटी सुनाई थी। यही कारण था कि उसने देवर के साथ पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
तार से गला घोंटकर की थी पति की हत्या (MP Crime Story)
पुलिस को उर्मिला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 5 साल पहले देवर और उसने पति की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। हथौड़े से भी वार किए थे। पति की मौत हो जाने के बाद उसके शव को घर में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दफना दिया। इसके बाद उसी के ऊपर कमरा बनाकर देवर और नाबालिग बच्चों के साथ रहने लगी।
तलाश लेने पर टैंक में मिला कंकाल (MP Crime Story)
इसके बाद पुलिस ने घर की तलाश ली तो सेप्टिक टैंक से रंजीत का कंकाल बरामद हुआ। शिनाख्ती के लिए पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया। इसमें इस बात की पुष्टि हो गई कि कंकाल रंजीत का ही है। उर्मिला बच्चों की जैविक मां निकली।
देवर को इसलिए उतारा मौत के घाट (MP Crime Story)
उर्मिला के अनुसार देवर के साथ कुछ साल तक तो बिना किसी विवाद के रही, लेकिन उसके किसी दूसरी महिला के साथ संबंध का पता चलने पर उससे भी झगड़े होने लगे। वह उसे ब्लैकमेल करता था। हमेशा शराब के लिए पैसे मांगता था। इसलिए उसने देवर को भी रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। नाबालिग बेटे के साथ मिलकर उसने डंडे से देवर की हत्या कर दी और शव कालियासोत के किनारे फेंक दिया।
कोर्ट ने सुनाई आरोपी महिला को यह सजा (MP Crime Story)
इस मामले में भोपाल कोर्ट ने सुनवाई करने के बाद आरोपी महिला को अपने पति और देवर की हत्या में दोषी पाया। उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही 500 रुपये का अर्थदंड भी सुनाया है। वर्तमान में महिला सेंट्रल जेल भोपाल में बंद है।
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com