स्मार्टफोन बाजार में प्रीमियम सेगमेंट की रेस और तेज हो गई है। Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए अपना नया हाई-एंड स्मार्टफोन Motorola Signature लॉन्च कर दिया है। लंबे समय से चर्चा में रहे इस फोन के फीचर्स और कीमत अब आधिकारिक तौर पर सामने आ चुके हैं। बड़ी बैटरी, पावरफुल प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन के साथ यह फोन सीधे फ्लैगशिप यूजर्स को ध्यान में रखकर उतारा गया है।
भारत में लॉन्च हुआ Motorola Signature
Motorola Signature को कंपनी ने भारतीय बाजार में औपचारिक रूप से पेश कर दिया है। इससे पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके लिए एक माइक्रोसाइट लाइव की गई थी, जिसमें फोन के डिजाइन, कलर ऑप्शन और प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी गई थी। लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत और सभी वेरिएंट्स का खुलासा भी कर दिया गया है।

तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा फोन
Motorola Signature को कुल तीन स्टोरेज और रैम कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया गया है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला मिड वेरिएंट और 16GB रैम के साथ 1TB स्टोरेज वाला टॉप वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने इन वेरिएंट्स को अलग-अलग जरूरतों और बजट को ध्यान में रखकर उतारा है।
इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस
फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है। वहीं 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये तय की गई है। टॉप-स्पेक 16GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए ग्राहकों को 64,999 रुपये खर्च करने होंगे। यह स्मार्टफोन देश में Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तहत HDFC और Axis बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट या 5,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
Motorola Signature को प्रीमियम लुक देने के लिए इसमें एल्युमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। फोन की मोटाई केवल 6.99 मिलीमीटर रखी गई है, जबकि इसका वजन 186 ग्राम है। यह स्मार्टफोन Pantone Martini Olive और Pantone Carbon जैसे दो आकर्षक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
- यह भी पढ़ें : MPPSC 2026 Syllabus: मप्र लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का नया सिलेबस जारी, नए सिरे से करना होगा अब तैयारी
डिस्प्ले में क्या है खास
फोन में 6.8 इंच का एक्सट्रीम AMOLED सुपर HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2780 x 1264 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz तक जाता है, जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग का अनुभव काफी स्मूद रहता है। इसमें 6200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और 446 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिलती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है।
5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी
Motorola Signature में Snapdragon 8 Gen 5 (3nm) सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में 5,200mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल का दावा करती है। ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इसमें Dolby Vision, Dolby Atmos और Sound by Bose सपोर्ट दिया गया है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-828 सेंसर है। इसके साथ 3.5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाला कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी शामिल है। कैमरा फीचर्स को प्रीमियम फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिहाज से डिजाइन किया गया है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
