Most poisonous snake video: भारत का सबसे जहरीला सांप! कॉमन करैत की फुर्ती से कांपते हैं एक्सपर्ट

Most poisonous snake video: दुनिया भर में सांपों की कई तरह की प्रजाति पाई जाती है। इनमें कुछ जहां जहरीले बिल्कुल नहीं होते हैं तो कुछ इतने जहरीले होते हैं कि उनके डंसने के बाद पीड़ित पानी तक नहीं मांग पाता। वैसे तो ज्यादातर लोगों को कोबरा सांप ही बेहद खतरनाक लगता है, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि इससे भी कई गुना जहरीले सांप होते हैं।

इन्हीं में से एक है कॉमन करैत सांप। कॉमन करैत सांप दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक माना जाता है। यह भारत में पाए जाने वाले सांपों में भी सबसे अधिक जहरीला सांप माना जाता है। यह जितना ज्यादा जहरीला होता है उतना ही फुर्तीला भी होता है। यही कारण है कि इसे देखकर ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं।

एक्सपर्ट्स की भी हो जाती हालत खराब (Most poisonous snake video)

कॉमन करैत सांप की यही फुर्ती उसे किसी के चुंगल में आने से भी बचाती है। उस पर नियंत्रण पाना आसान नहीं होता है। यहां तक कि जब जाने-माने सर्प विशेषज्ञ भी इसका रेस्क्यू करने के लिए पहुंचते हैं तो उनकी हालत खराब हो जाती है। इसे काबू में लाना इतना आसान नहीं होता है।

बैतूल जिले में भी पाया जाता यह सांप (Most poisonous snake video)

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में भी सांपों की कई प्रजाति पाई जाती है। इनमें कोबरा और रसैल वाइपर जैसे सांप तो आसानी से देखने को मिल जाते हैं, यहां तक कि कॉमन करैत जैसे सबसे जहरीले सांप भी यहां रिहायशी क्षेत्र में भी पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि लोगों को सांपों को लेकर विशेष सतर्कता बरतना पड़ता है। यह सांप कभी भी लोगों के घरों में घुस आते हैं।

सीढ़ी के नीचे बैठा था कॉमन करैत (Most poisonous snake video)

ऐसे ही एक मामले में शुक्रवार की देर रात बैतूल शहर के मानस नगर निवासी हर्षल भास्कर के घर में सीढ़ियों के नीचे कॉमन करैत सांप पहुंच गया था। सांप को देखते ही उन्होंने सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी और बुलवाया।

तत्काल पहुंच कर किया गया रेस्क्यू (Most poisonous snake video)

घर में सांप होने की सूचना मिलते ही सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उसका रेस्क्यू किया। उसे पकड़ तो लिया, लेकिन पानी की केन में उसे बंद करने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ा। वह इतना फुर्तीला था कि बार-बार केन से बाहर आकर हमला करने की कोशिश कर रहा था। उसकी फुर्ती देख कर लोगों की डर से हालत खराब हो गई थी।

यहां देखें कॉमन करैत सांप के रेस्क्यू का वीडियो… (Most poisonous snake video)

सांप दिखने पर न लें कोई भी रिस्क (Most poisonous snake video)

सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने रेस्क्यू के बाद जानकारी देते हुए बताया कि यह कॉमन करैत सांप है। यह भारत का सबसे अधिक जहरीला सांप है। हर व्यक्ति को सांपों के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए कहीं सांप नजर आए तो बिना कोई रिस्क लिए सर्प मित्र को सूचना दें ताकि वह सावधानी के साथ उनका रेस्क्यू कर सकें। सांप से खिलवाड़ करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। (Most poisonous snake video)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment