Missing Village MP: राजस्व रिकॉर्ड से ही गायब हो गया मध्यप्रदेश का यह गांव, लोग हो रहे परेशान

Missing Village MP: विभिन्न सरकारी रिकॉर्ड से लोगों के नाम गायब हो जाना तो आम बात है, लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक गांव ही राजस्व रिकॉर्ड से गायब हो गया है। इसके चलते ग्राम के लोगों को परेशान हो रहे हैं। उनके जमीन के दस्तावेज और प्रमाण पत्र तक नहीं बन पा रहे हैं।

यह गांव है विकासखंड प्रभात पट्टन का विस्थापित ग्राम चंदोरा क्रमांक 2, जिसे अब स्वतंत्र ग्राम घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इस मुद्दे को लेकर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने जिले के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने समस्या का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन भी दिया।

चंदोरा डैम बनने से हुआ था विस्थापित (Missing Village MP)

ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 1981-82 में चंदोरा जलाशय के निर्माण के दौरान मूल ग्राम चंदोराकलां बुजुर्ग को सिंचाई विभाग ने दो भागों में विभाजित कर विस्थापित किया था। उस समय राजस्व रिकार्ड में चंदोराकलां क्रमांक 1 और चंदोराकलां क्रमांक 2 दर्ज किए गए थे।

स्कूल और आंगनवाड़ी भी संचालित (Missing Village MP)

उसके बाद से चंदोरा क्रमांक 2 के नाम से स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र भी संचालित हो रहे हैं। लेकिन, त्रुटिवश बाद में चंदोराकलां क्रमांक 2 का नाम राजस्व रिकॉर्ड से गायब हो गया और इस ग्राम के ग्रामीणों को सिरसावाड़ी ग्राम का निवासी दिखाया जाने लगा।

इन परेशानियों का कर रहे सामना (Missing Village MP)

ग्रामवासियों का कहना है कि इस कारण उन्हें जमीन के दस्तावेज और अन्य प्रमाण पत्र बनवाने में गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए पूर्व में कलेक्टर बैतूल और एसडीएम से भी मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं हो पाई।

लंबे समय से चली है यह समस्या (Missing Village MP)

ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है। चंदोराकलां क्रमांक 2 को स्वतंत्र ग्राम के रूप में राजस्व रिकार्ड में दर्ज किया जाना चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने दिया यह आश्वासन (Missing Village MP)

इससे ग्रामीणों की पहचान और दस्तावेजीकरण में आ रही दिक्कतें दूर हो सकेंगी। प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने ज्ञापन प्राप्त कर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े को आश्वस्त किया कि इस मामले पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र निराकरण की कार्रवाई की जाएगी। (Missing Village MP)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

Leave a Comment