Maruti की सस्ती कार मार्केट में मचा रही बवाल, पॉवरफुल इंजन के साथ 34kmpl का शानदार माइलेज। Maruti आज के समय में मार्केट में काफी प्रचलित है। इस कंपनी में आपको एक से बढ़कर एक नई शानदार कार देखने मिल जायेंगी। हम Maruti की जिस कार की बात कर रहे है उसका नाम Maruti WagnoR है। इस कार में आपको कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स के साथ में इंजन परफॉर्मेंस भी देखने मिलता है तो चलिए जानते है इस कार के बारे में
Maruti WagnoR के नए गजब के फीचर्स
Maruti WagnoR में आपको काफी सारे नए फीचर्स देखने मिल जाते है। इस कार में आपको फीचर्स के तौर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एयर कंडीशनर, एडजस्टेबल और आरामदायक सीटें, अलॉय व्हील्स और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे काफी सारे नए फीचर्स आपको इस कार में देखने मिल जाते है।
Maruti WagnoR के दमदार इंजन के बारे में
Maruti WagnoR के इंजन की बात करे तो इस कार में आपको 1197cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें आपको CNG ऑप्शन भी देखने मिल जाता है। इस कार का माइलेज भी बहुत जबरदस्त है। यह कार पेट्रोल के साथ 24kmpl का माइलेज और CNG ऑप्शन के साथ में 34kmpl का शानदार माइलेज देती है।
Maruti WagnoR की कीमत
Maruti WagnoR कार में आपको बहुत से वेरिएंट देखने मिल जायेंगे। जिनकी सब की कीमत अलग अलग है ,इस कार के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत दिल्ली में 6.06 लाख रुपये है। CNG वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.21 लाख रुपये है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम से जानकारी ले सकते है।
खास खबरे
- Aaj ke betul mandi bhav: बैतूल मंडी में आज 2 मई 2025 के भाव, तुअर के भाव हुए 6 हजार के पार, देखें डिटेल
- Aaj ke indore mandi bhav: इंदौर मंडी में आज 2 मई 2025 के भाव और आवक की स्थिति
- Aaj ke sona chandi bhav: सोने के भाव ने लगाया गोता, आई भारी गिरावट; चांदी भी गहरी फिसली, खरीदी को दौड़े लोग
- Aaj ka rashifal 2 may: मकर राशि के लिए यादगार रहेगा दिन, ऐसा कुछ मिलेगा, जिसकी लंबे समय से थी ख्वाहिश
- Betul Today News: राजस्थान का टैंकर चालक अचानक हुआ बेहोश और हो गई मौत; ट्रैक्टर में दबने से गई युवक की जान