Making Pitthu Bag: सिलाई की पाठशाला : ना चैन की जरूरत और ना बटन की, महज पांच मिनट में झटपट ऐसे बनाएं पिट्ठू बैग

By
Last updated:
Making Pitthu Bag: सिलाई की पाठशाला : ना चैन की जरूरत और ना बटन की, महज पांच मिनट में झटपट ऐसे बनाएं पिट्ठू बैग
Source: Credit – Social Media

Making Pitthu Bag: बहुत सी महिलाएं और युवतियां चाहती हैं कि वे भी थोड़ी-बहुत अर्निंग करें और अपने परिवार का सहारा बने। हालांकि उनके सामने समस्या यह होती है कि वे घर के बाहर निकल कर कोई काम नहीं कर पाती। वैसे घर बैठे भी बहुत से काम करके काफी अच्छी अर्निंग की जा सकती है, लेकिन जानकारी के अभाव में वे इनका लाभ नहीं ले सकती। यदि बात करें घर बैठे किए जा सकने वाले कार्यों की तो सिलाई का काम सबसे बेहतर होता है।

इस काम की खासियत होती है कि इसमें ना बहुत ज्यादा इन्वेस्ट करना होता है और ना ही बहुत अधिक कौशल की जरूरत पड़ती है। यदि पहले से ही आपके पास मशीन हो तो बिना इन्वेस्ट के यह कार्य हो सकता है। यदि ना भी हो तो भी इसे खरीदने के लिए कोई बहुत ज्यादा राशि की जरूरत नहीं पड़ती। बात करें कौशल या हुनर की तो सिलाई का कार्य थोड़े समय में ही और बड़ी आसानी से ही सीखा जा सकता है और अच्छी कमाई भी इससे की जा सकती है।

‘बैतूल अपडेट’ इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर ‘सिलाई की पाठशाला’ की सीरीज चला रहा है। इसमें हर अंक में सिलाई ट्रेनर संगीता पवार द्वारा कोई खास चीज बनाना सिखाई जा रही है। यहां दी गई उनकी यू ट्यूब चैनल की लिंक के जरिए बड़ी आसानी से आप वह बनाना सीख सकेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि आपको वह वस्तु बनाना सिखाए जिसकी बाजार में डिमांड ज्यादा हो या फिर वह फैशन में चल रही हो।

आज के अंक में संगीता जी बता रही हैं कि बिना चैन और बिना बटन के आसानी से आकर्षक पिट्ठू बैग कैसे बनाएं। यह बैग्स आप खुद भी इस्तेमाल कर सकती हैं और चाहे तो इनकी बिक्री करके अर्निंग भी कर सकती हैं। तो आइए देखते हैं कि किसी तरह से यह पिट्ठू बैग बनाया जा सकता है।

पिटठू बैग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • यह पिट्ठू बैग बनाने के लिए 1/2 मीटर कपड़ा,
  • टेलर चॉक,
  • कैची,
  • डोरी 2 मीटर और धागा की जरूरत होगी।

Also Read : Royal Enfield की पुंगी बजाने नए अवतार में आ रही Yamaha RX100, दमदार लुक के साथ

बैग बनाने का यह है तरीका (Making Pitthu Bag)

14 इंच चौड़ाई और 19 इंच लंबाई का कपड़ा दो तह करके काटेंगे। दो इंच के निशान चारों कोनो में लगाकर बीच में सिलाई कर लेंगे। इसके बाद वीडियो में बताए तरीके के अनुसार डोरी लगाकर बैग तैयार कर लेंगे। नीचे दी गई यू ट्यूब लिंक पर क्लिक करके बैग बनाने की पूरी विधि देख सकते हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News