
Majedar Jokes: सेहतमंद रहना आज की जीवन को खुशनुमा बना देता है, और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी आज लोगों को कई बीमारीयां हो रही कारण यही है लोग हंसना भुल गये है, वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए।
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने से हम खुश रहते हैं और हम तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
- Also Read : Long Kurtis Design: स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक पाने के लिए ट्राई करें ये लॉन्ग कुर्ती की लेटेस्ट डिजाइन
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Majedar Jokes)
गाड़ी मांग कर ले जाने वाले
Petrol डलवाये या न डलवाये लेकिन….
ज्ञान जरूर दे कर जायेंगे
“भाई…! गाड़ी सर्विस मांग रही हैं…”
आंटी- बेटा, क्या कर रहे हो आजकल..?
लड़का- आंटी, साइंटिस्ट हूं..!
आंटी- वाह! क्या करते हो..?
लड़का- बैठे-बैठे Oxygen को Carbon Dioxide में बदलता हूं…
- Also Read: Gold Price Update: सोने का टूटा गुरूर, खरीदारों की चमकी किस्मत, जानें कितना सस्ता हुआ गोल्ड
शराबी चाहे कितना भी अनपढ क्यों न हो,
क्वार्टर के तीन पेग ऐसे बनाता है,
जैसे किसी प्रयोगशाला का बहुत बडा साइंटिस्ट हो !!
- Also Read: MP News: एमपी में 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनियां हुईं वैध, दिए जाएंगे नक्शे, मिल सकेंगी यह सुविधाएं
आजकल वो पुरानी फिल्मों वाले लड़की के
पिता हमें क्यूँ नहीं मिलते
जो हमेशा बोलते थे..
“ये रहा blank cheque और दफा हो जाओ मेरी बेटी की जिन्दगी से”?
बालक अपने पड़ोस में जाता है
और दरवाजे की घंटी बजाता है,
महिला दरवाजा खोलती है।
महिला- बेटा क्या हुआ ?
बालक- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है।
महिला (मुस्कुरा कर उसका सिर सहलाते हुए कहती है) –
“अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने ?
बालक- “कहा है कि…
अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना…
मजेदार चुटकुले/फनी जोक्स की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com