Mainpuri Viral Video Update: मैनपुरी वायरल वीडियो मामले में नया मोड़, महिला ने युवक पर लगाए यह सनसनीखेज आरोप

By
Last updated:

Mainpuri Viral Video Update: कर्नाटक के रेवन्ना वायरल वीडियो (revanna viral video) मामले की तरह इन दिनों यूपी का मैनपुरी वायरल वीडियो (mainpuri porn video viral) केस भी देश भर में छाया हुआ है। यहां भाजपा नेत्री के बेटे और एक महिला के 130 वीडियो वायरल हुए हैं। इस मामले में शनिवार को वीडियो में नजर आ रही महिला ने युवक की पत्नी और 2 अन्य रिश्तेदारों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। दूसरी ओर युवक की पत्नी ने भी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आया है।

गौरतलब है कि मैनपुरी की एक बीजेपी नेता के बेटे के हाल ही में 130 अश्लील वीडियो वायरल हुए थे। यह वीडियो मैनपुरी की ही होटलों और रेस्तरां में बनाए गए हैं। वीडियो में नजर आ रही महिला ने कल सुबह तो युवक की पत्नी और 2 रिश्तेदारों के खिलाफ ही शिकायत की थी, लेकिन इसके बाद उसने युवक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत में महिला ने वीडियो में नजर आ रहे युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Mainpuri Viral Video: अब भाजपा नेत्री के बेटे के थोक में अश्लील वीडियो वायरल

महिला ने युवक पर लगाए यह आरोप (Mainpuri Viral Video Update)

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में नजर आ रही महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि भाजपा नेत्री के बेटे ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ घटना को अंजाम दिया और उसके वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

आरोप फरार, तलाश में जुटी पुलिस (Mainpuri Viral Video Update)

बताया जाता है कि अश्लील वीडियो के वायरल होने और पूरे मामले का खुलासा होने के बाद से युवक फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक यह वीडियो कैसे वायरल हुए, इस मामले की जांच भी की जा रही है।

मंत्री बोले- महिला बीजेपी में नहीं (Mainpuri Viral Video Update)

इस पूरे मामले में उत्तरप्रदेश की बीजेपी सरकार की ओर से भी बात रखी गई है। सरकार के कैबिनेट पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शनिवार को मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि जिस महिला भाजपा नेत्री के बेटे के अश्लील वीडियो वायरल होने की बात कही जा रही है, वह महिला भाजपा में नहीं है। उसे 2022 में ही भाजपा से निष्काषित किया जा चुका है। उसके बाद से ही उसे न पार्टी के किसी कार्यक्रम में बुलाया जाता है और न ही कोई जिम्मेदारी दी गई है।

क्या है वायरल हो रहे वीडियो में (Mainpuri Viral Video Update)

गौरतलब है कि मैनपुरी की एक भाजपा नेत्री के एक बेटे के कई अश्लील वीडियो वायरल हुए हैं। यह वीडियो मैनपुरी शहर के विभिन्न होटलों और रेस्टारेंट्स में बनाए गए हैं। इन वीडियो में युवक एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहा है। मध्यप्रदेश के मनोहर लाल धाकड़ का मामला अभी लोग भूले भी नहीं थे, कि इन वीडियोज ने तहलका मचा दिया है। (Mainpuri Viral Video Update)

देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment