Madhya Pradesh Weather Update: काफी इंतजार के बाद अब मानसून की बिदाई की बेला आ ही गई है। मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अब आज और कल ही 29 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद मानसून पूरी तरह से बिदा हो जाएगा। दो दिन बाद से मौसम बदलने लगेगा और ठंड का असर दिखने लगेगा।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार आज गुरुवार 9 अक्टूबर को प्रदेश के 22 जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इन जिलों में खंडवा, हरदा, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, मैहर, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, रीवा और सतना शामिल हैं।

शुक्रवार को इन जिलों में बारिश
इसके बाद कल 10 अक्टूबर शुक्रवार को भी 7 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी और अनूपपुर जिले शामिल हैं। इसके बाद आने वाले दिनों में किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने नहीं जताई है।

तेज हुई मानसून की बिदाई प्रक्रिया
मध्यप्रदेश में अब दिन चटख धूप वाले और रातें हल्की ठंड का अहसास देने लगी हैं। मानसून के पूरी तरह लौटने की प्रक्रिया तेज हो गई है। मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि अगले दो से तीन दिनों में पूरे प्रदेश से मानसून की बिदाई हो जाएगी। इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश दर्ज नहीं की गई।

12 जिलों से हुआ मानसून बिदा
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के 12 जिलों- ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम से मानसून पूरी तरह से बिदा हो चुका है। वहीं राजगढ़ और अशोकनगर के कुछ इलाकों से भी मानसून लौट चुका है। विभाग के मुताबिक फिलहाल किसी नए सिस्टम के सक्रिय न होने के कारण पूरे प्रदेश से मानसून की वापसी की स्थिति अनुकूल हो गई है।
तीन दिन धूप-छांव और बूंदाबांदी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में धूप और हल्की बूंदाबांदी का मिला-जुला मौसम देखने को मिलेगा। खासतौर पर पूर्वी जिलों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं। वहीं, राजधानी भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर जैसे शहरों में दिन के समय तेज धूप खिली रहेगी, जबकि रात में तापमान में गिरावट जारी रहेगी।
- यह भी पढ़ें : CIBIL Score Loan Approval: अब बिना सिबिल स्कोर भी मिलेगा लोन! RBI के नए नियम से लाखों लोगों को राहत
रात के तापमान में आई गिरावट
पिछले कुछ दिनों में कई शहरों में रात के तापमान में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। कई जगह न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 8 से 9 सितंबर के बीच धार, इंदौर और राजगढ़ में तापमान 17.6 से 17.7 डिग्री के बीच रहा। भोपाल में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, ग्वालियर में 22.1 डिग्री और जबलपुर में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम में यह बदलाव साफ तौर पर आने वाले शरद ऋतु के संकेत दे रहा है।
इस बार गुना में सबसे ज्यादा बारिश
इस मानसून सीजन में सबसे ज्यादा बारिश गुना जिले में दर्ज की गई है, जहां 65.6 इंच पानी गिरा। इसके अलावा मंडला और रायसेन में 62 इंच से अधिक, जबकि श्योपुर और अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा वर्षा हुई। दूसरी ओर, कुछ जिले ऐसे भी रहे जहां बारिश का स्तर सामान्य से काफी कम रहा।
सबसे कम बारिश इन जिलों में
शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार इस बार सबसे कम बारिश पाने वाले जिलों में शामिल रहे। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच बारिश दर्ज की गई। इन इलाकों में कम वर्षा के चलते किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए अब नलकूपों और अन्य स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ सकता है।
ठंड के मौसम की शुरुआत के संकेत
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि जैसे-जैसे मानसून पीछे हट रहा है, प्रदेश में दिन और रात के तापमान में अंतर बढ़ने लगा है। दिन में तेज धूप और रात में ठंडी हवा चलने से मौसम में हल्की सिहरन महसूस हो रही है। आने वाले दिनों में यह ठंड और बढ़ सकती है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
