Madhya Pradesh Weather Update: मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। जनवरी के महीने में ठंड के बीच अब बारिश और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में मावठा गिरने की संभावना है, जिससे मौसम में नमी बढ़ेगी और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
मावठे का असर और अलर्ट की वजह
मौसम विभाग के अनुसार एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसका असर खासतौर पर ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। इस दौरान सुबह और रात के समय कोहरे की स्थिति भी बनी रह सकती है।
आज इन जिलों में छाया कोहरा
बुधवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में कोहरे का असर देखा गया। ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन जैसे बड़े शहरों में हल्का कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग का कहना है कि रात के तापमान में फिलहाल ज्यादा बदलाव नहीं होगा, जबकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम महसूस किया जाएगा।
तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी। दिन के समय मौसम सामान्य से हल्का गर्म रह सकता है, जबकि रातें ठंडी बनी रहेंगी। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई गई है।
जनवरी के आखिर में लौटेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग का अनुमान है कि मावठे के बाद प्रदेश में ठंड का एक और दौर शुरू हो सकता है। जनवरी के अंतिम दिनों में पारे में गिरावट के साथ शीतलहर चलने की आशंका है। इसका असर खासतौर पर उत्तर और मध्य मध्यप्रदेश में महसूस किया जा सकता है।
कब और किन जिलों में होगी बारिश
- 23 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में बारिश होने के आसार हैं।
- 24 जनवरी को ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में वर्षा की संभावना जताई गई है।
- यह भी पढ़ें : IPS Ramchandra Rao Viral Video: सीनियर आईपीएस अफसर के आपत्तिजनक वीडियो वायरल, सरकार ने तत्काल पद से हटाया, जाँच शुरू
मंदसौर में सबसे कम रहा तापमान
- बीते सोमवार और मंगलवार की रात मंदसौर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजगढ़ में 6.6 डिग्री, शाजापुर में 7.1 डिग्री, दतिया में 8.6 डिग्री, शिवपुरी में 9 डिग्री और मंडला व खजुराहो में 9.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
- बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, इंदौर में 8.4 डिग्री, ग्वालियर में 10 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
- यह भी पढ़ें : Betul Murder Case: सड़क हादसा समझ रहे थे लोग, पुलिस पड़ताल में खौफनाक खुलासा, महिला समेत 4 गिरफ्तार
मौसम को प्रभावित कर रहे सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दो प्रमुख सिस्टम सक्रिय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपर मौजूद है, जिसका असर 21 जनवरी की रात से उत्तर-पश्चिम भारत में देखने को मिल सकता है। इसी सिस्टम के कारण 23 और 24 जनवरी को मध्यप्रदेश में बारिश के आसार बने हैं। इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय है, जिसकी वजह से नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। उत्तर भारत के ऊपर करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर तेज रफ्तार से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं, जिनका प्रभाव प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर बैतूल अपडेट की खबरें पाने के लिए फॉलो करें-
- हमारे यूट्यूब चैनल पर खबरें देखने के लिए : यहां क्लिक करें
- वाट्सअप चैनल पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक ग्रुप पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- फेसबुक पेज पर खबरें पाने के लिए : यहां क्लिक करें
- एक्स पर खबरें पाने के लिए: यहां क्लिक करें
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें| Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
