Skip to content
Betul Update
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • देश/विदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बैतूल
  • मंडी भाव
  • कृषि
  • वायरल अपडेट
M-seva: भारत सरकार का स्वदेशी मोबाइल सेवा ऐप स्टोर लॉन्च, app store और google play store का बनेगा विकल्प

M-seva: भारत सरकार का स्वदेशी मोबाइल सेवा ऐप स्टोर लॉन्च, app store और google play store का बनेगा विकल्प

By
Ankit Suryavanshi
—
On: 15/04/2023
M-seva: भारत सरकार का स्वदेशी मोबाइल सेवा ऐप स्टोर लॉन्च, app store और google play store का बनेगा विकल्प
Source: Credit – Social Media

M-seva (भोपाल) (MPPOST)। भारत सरकार द्वारा ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर के विकल्प के रूप में भारत सरकार का स्वदेशी मोबाइल सेवा ऐप स्टोर (एम-सेवा) अब नागरिकों के लिए उपलब्ध है। यह टेक्नोलॉजी की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह ऐप स्टोर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंग सी-डैक मुंबई ने विशेष रूप से बनाया है।

यह Google और Apple वेबसाइट स्टोर का भारत का विकल्प है। यह भारत का पहला स्वदेशी वेबसाइट स्टोर है। इस ऐप स्टोर पर कई डोमेन और सार्वजनिक सेवाओं की खोज से लगभग 1200 लाइव होस्टेड ऐप हैं। एम-सेवा को ऐप स्टोर की आधिकारिक वेबसाइट https://apps.mgov.gov.in  से डाउनलोड किया जा सकता है। अब तक एम-सेवा एप के 9.1 करोड़ डाउनलोड हो चुके हैं।

  • Also Read : Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया आने से पहले घर से हटा दें ये चीज चीजों को हटा दें, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी रूष्ट

सी-डैक, मुंबई की सीनियर डायरेक्टर, डॉ. पद्मजा जोशी के अनुसार ये ऐप स्टोर भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए सुरक्षा और डेटा संबंधी सभी कानूनों का पालन करते हैं। भारत में कोई भी नागरिक, सरकारी, निजी संगठन एक डेवलपर के रूप में पंजीकरण कर सकता है और अपना ऐप मुफ्त में अपलोड कर सकता है। इस एप्लीकेशन स्टोर पर ऐप पब्लिश करने से पहले टेस्टिंग का फीचर भी दिया गया है। इस ऐप स्टोर पर हर ऐप की पूरी जानकारी उपलब्ध है।

  • Also Read : Yoga For Weight Loss : फेफड़ों को स्‍वस्‍थ रखने के साथ-साथ आप‍के आत्‍मविश्‍वास को भी बढ़ाएगा ये आसन

उन्होंने कहा आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत विकसित इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की एक परियोजना, नेशनल ऐप स्टोर और सिंगल साइन-ऑन के लिए नवोदित स्टार्टअप के साथ संवाद करने के लिए सी-डैक राज्य समर्पित कार्यशालाएं भी कर रहा है । इसी कड़ी में 20 अप्रैल 2023 को इंदौर में संवाद कार्यशाला आयोजित होने जा रही है।

  • Also Read : SSC GD Constable : अब हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी यह महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षा, ज्यादा युवाओं को मिलेगा मौका

एम सेवा ऐप स्टोर (apps.mgov.gov.in) नागरिक खरीदारी मोबाइल की होस्टिंग के लिए उपलब्ध है। यह देश में मोबाइल ऐप उद्योग को मुख्य धारा में लाने के उद्देश्य से एक नई पहल है और भारत का डेटा भारत में सुरक्षित भी रहेगा। आउटरीच गतिविधियों के तहत mSeva ने एक राष्ट्रीय स्तर की अभिनव ऐप प्रतियोगिता शुरू की है। इसमें 5 श्रेणियों के तहत प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं। इसका विवरण https://apps.mgov.gov.in/AppContest/  पर उपलब्ध हैं।

  • Also Read : IRCTC Tirupati Balaji Darshan Tour : बालाजी के दर्शन करने आईआरसीटीसी लाया सस्ता पैकेज यहां देखें स्पेशल प्लान

पद्मजा के अनुसार ऐप स्टोर सरकार और सार्वजनिक सेवाओं के लिए उपलब्ध है। mServices सर्विस-ओरिएंटेड आर्किटेक्चर और क्लाउड-आधारित तकनीकों पर आधारित है, सरकारी विभाग, निजी डेवलपर मोबाइल ऐप की सेवा जो स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, वित्तीय से संबंधित सरकारी और अन्य सार्वजनिक सेवाएं प्रदान करने, ऑनलाइन भुगतान, निर्वाचन संबंधी उपयोगकर्ता वेबसाइट से मोबाइल सेवा ऐप स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं।

  • Also Read : Free Ration Scheme: मोदी सरकार ने बंद की फ्री राशन स्कीम, अब 1 किलो अनाज के देने होंगे इतने रुपए

सीनियर डायरेक्टर, सी-डैक के अनुसार, मोबाइल सेवा, इलेक्ट्रॉनिक्स सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है और केंद्रीय, राज्य और स्थानीय स्तर पर देश में सभी सरकारी पहुंच और स्थिति के लिए एसएमएस जैसे विभिन्न चैनलों के माध्यम से मोबाइल सेवाएं प्रदान करता है।

आईवीआरएस, यूएसएसडी, मोबाइल ऐप और ऐप स्टोर के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए सी-डैक एक केंद्रीय क्लाउड-आधारित मोबाइल एफिलिएट साझेदारी है, जो भारत में कहीं भी मोबाइल डिवाइस के माध्यम से सेवाओं की पेशकश को तेजी से शुरू करने की www.mgov.gov.in अनुमति देती है।

  • Also Read : Maths Tricky Questions: यदि 1 = 5, 2=25, 3 = 325, 4 = 4325 होता है तो 5 = ? क्‍या होगा, जवाब देना हर किसी के बस की बात नहीं?
Categories यूटिलिटी अपडेट Tags Google AppStore, hamraaz, m seva app, m seva app download, m seva bhopal, m seva login, m seva online, m seva passport, m-sewa punjab, MeeSeva Official Portal, mobile seva, mobile seva app, mSeva AppStore
Sunday Special Bhajan: आज दिन की शुरूआत करें सूर्यदेव जी के मधुर भजन से
Simplest Mehndi Design : बहुत सिंपल है मेहंदी के ये लेटेस्‍ट डिजाइन, लगाने में भी है बेहद आसान

Ankit Suryavanshi

For Feedback - feedback@example.com

Related News

© 2025 Marketer • Built with GeneratePress
Privacy PolicyTermsContact
  • Home
  • बड़ी खबरें
  • देश/विदेश
  • मध्यप्रदेश
  • बैतूल
  • मंडी भाव
  • कृषि
  • वायरल अपडेट