
Latest Jokes : सेहतमंद रहना जीवन को खुशनुमा बना देता है और सेहतमंद बने रहने के लिए हंसना जरूरी है। आज लोगों को कई बीमारियां हो रही हैं। कारण यही है कि लोग हंसना भूल गये हैं। हंसने से मन खुश रहता है और आप सकारात्मक सोचते हैं। हंसने के लिए किसी व्यक्ति को खास मौके का इंतजार नहीं करना चाहिए। (Latest Jokes)
दिन में जब भी समय मिले खुलकर हंसना चाहिए। हंसने-मुस्कुराने (Latest Jokes) से हम खुश रहते हैं और तनाव से दूर रहते हैं। इसके साथ ही चेहरे की चमक बरकरार रहती है। अगर आप सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेते हैं, तो मानसिक तनाव से होने वाली गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स (Latest Jokes) और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। (Latest Jokes)
- Also Read : Intresting Gk Questions : बताएं वो कौन सा नाम है, जो एक लड़की, मूवी, दवा और पेड़ का भी है?
मजेदार जोक्स – हंसना जरूरी है| (Latest Jokes)
हाई स्कूल में पढ़ने वाली दो लड़कियां आपस में बातें कर रही थीं।
पहली लड़की- मेरे पापा ने कहा है कि इस बार
अगर एग्जाम में फेल हुई तो तेरी शादी कर दूंगा
दूसरी लड़की- तो तुमने कितनी तैयारी की है?
पहली लड़की- बस रिसेप्शन की ड्रेस लेनी बाकी है!
- Also Read : Aaj Ka Rashifal 13 Nov 2023 : दर्पण देखकर निकले घर से, होंगे हर मनवांछित काम, तिल के तेल का आज ना करें उपयोग
वाइफ- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने
लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्या देंगे ?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)
बाबा- बेटा तुझ पर किसी चुड़ैल का साया है
चिंटू- बाबा मैंने थप्पड़ मार देना है अगर मेरी
गर्लफ्रेंड के बारे में कुछ भी कहा तो….!
चिंटू- तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो?
पिंटू- मैं 6 सेब खा सकता हूं।
चिंटू- गलत, तुम सिर्फ 1 सेब खा सकते हो, क्योंकि जब
तुम दूसरा खाओगे तो तुम्हारा पेट खाली नहीं होगा।
पिंटू- Wow superb joke… मैं अपने दोस्तों को सुनाऊंगा
चिंटू-पप्पू से – तुम खाली पेट कितने सेब खा सकते हो?
पप्पू- मैं 3 सेब खा सकता हूंय़
चिंटू- पागल …6 बोलता तो मस्त जोक सुनता।
- Also Read : Optical illusion Puzzle: इस तस्वीर में छिपा है अनोखा तोता, असली जीनियस है तो 10 सेकंड में ढूंढकर दिखाए
पिता ने पूछा- बेटा तू फेल कैसे हो गया?
बेटा- पापा पेपर में प्रश्न ही ऐसे आए थे जो मुझे पता नहीं थे
पिता- अच्छा…तो फिर तुमने उत्तर कैसे लिखे?
बेटा- मैंने भी उत्तर ऐसे लिखे, जो मास्टर को पता नहीं थे।
- Also Read : MP Election 2023: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 किलो से ज्यादा चांदी, 2 किलो गांजा और 1.59 लाख रुपए जब्त
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है।)
- Also Read : Redmi 13C : सिर्फ 10 हजार में Redmi का तगड़ा फोन Smartphone लॉन्च! कंपनी ने कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें “