Ladli Behna Yojana: आज जारी हो गई लाड़ली बहना की 10वीं किस्‍त, सरकार ने क्यों बदला ये नियम?

Ladli Behna Yojana : मध्‍य प्रदेश की सरकार 1 मार्च यानी आज लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की 10वीं किस्त जारी करने वाली है। आज ही महिलाओं के खाते में 1250 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले यह किस्‍त महीने की 10 तारीख को आती थी। लेकिन इस बार महशिवरात्रि और होली के पावन पर्व को देखते हुए मोहन यादव ने लाभार्थी बहनों को यह तोहफा दिया है।

सरकार ने क्यों बदला योजना का नियम? (Ladli Behna Yojana)

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने फरवरी महीने की 21 तारीख को लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा एलान किया था। बालाघाट में उन्होंने कहा था कि इस नियम के तहत हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त जारी की जाती है लेकिन इस बार होली और महाशिवरात्रि को देखते हुए मोहन सरकार ने 1 मार्च को राशि देने का फैसला किया गया है।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के लिए धन की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत वधु को 55 हजार रूपए शासन की और से दिए जाते हैं, जिसमें 49 हजार रूपए का चेक दिया जाता है। 1 मार्च को लाड़ली बहनों के खाते में राशि हस्तांतरित की जाएगी।

नहीं होगी कोई योजना बंद (Ladli Behna Yojana)

इससे पहले बालाघाट में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि हमारे पास धन की कोई कमी नहीं, सभी योजनाएं चलती रहेंगी, कोई योजना बंद नहीं होगी। गरीब, किसान, मजदूर की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

विपक्षी का कहना था कि पैसा नहीं है, आगे कहां से लाओंगे, लेकिन सरकार ने इसका प्रबंध किया, क्योंकि यह भाजपा की सरकार है। कोई योजना बंद नहीं होगी। हर महीने की 10 तारीख को बहनो के खाते में राशि डाल रहे है और आगे भी देते रहेंगे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment